कार खरीदने के बहाने बुलाया, नशीली रबड़ी खिलाई फिर…ऐसे हुई थी बजरंग दल नेता की हत्‍या

0
183
Spread the love

द न्यूज 15

लखनऊ। लखनऊ के मलिहाबाद में बजरंग दल के सह संयोजक राहुल गौतम की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने कार खरीदने का बहाना बना कर राहुल से सम्पर्क किया था। मलिहाबाद में मुलाकात होने के बाद आरोपियों ने राहुल को नशीली रबड़ी खिलाई थी। उसके बेहोश होते ही आरोपियों ने गला दबा कर हत्या कर दी थी।शव रेलवे लाइन किनारे फेंक कर भाग निकले थे। पुलिस ने राहुल की कार भी बरामद कर ली है।

एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार के मुताबिक धनवंत राय नई बस्ती निवासी राहुल गौतम का शव शनिवार सुबह दिलावर नगर रेलवे लाइन पर पड़ा मिला था। शिनाख्त होने पर पत्नी रेशमा ने बताया था कि राहुल शुक्रवार रात को घर से कार लेकर निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा था। एसपी के मुताबिक रेशमा से बात होने पर पुलिस ने राहुल के फोन को सर्विलांस पर लगवाया था। जांच में संदिग्ध नम्बर मिले थे। इस पर तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। जिनमें मलिहाबाद निवासी सरफराज, विकासनगर निवासी शहाबुद्दीन व हरदोई अतरौली निवासी इमरान अली शामिल थे। पूछताछ किए जाने पर सरफराज ने बताया कि राहुल कार बेचना चाहता था। इसके लिए वह सरफराज से बात कर रहा था, लेकिन सरफराज ने कार खरीदने की जगह लूटने का मन बना लिया था। सरफराज ने साजिश में इमरान और शहाबुद्दीन को शामिल किया था। इसके बाद सरफराज ने शुक्रवार रात फोन कर राहुल को मिलने बुलाया था।

चारों लोग कार से काकोरी पहुंचे थे। वहां आरोपियों ने रबड़ी खाने के बहाने से कार रुकवा दी थी। फिर राहुल को नशे वाली रबड़ी दी गई थी। जिसे खाने के बाद वह बेसुध हो गया था। फिर आरोपियों ने तार से गला कस कर राहुल की हत्या कर दी थी और कार लेकर सरफराज के कहला स्थित घर आ गए थे।
सम्पत्ति विवाद की बात हुई खारिज : राहुल की पत्नी रेशमा ने सम्पत्ति विवाद को लेकर रिश्तेदारों पर हत्या करने का शक जताया था। एएसपी ग्रामीण हृदयेश कठेरिया के मुताबिक नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही उनके मोबाइल की लोकेशन खंगाली गई थी। लेकिन राहुल की हत्या में उनकी संलिपत्ता नहीं मिली। इसके बाद ही लूट की दिशा में जांच शुरू की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here