पटना। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीपीएससी परीक्षा के पैटर्न पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों के साथ मिलकर बीपीएससी द्वारा छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। प्रश्न पत्र लीक होने का मामला उठाए जाने पर छात्रों को पुलिस से पिटाई कराई जाती हैं। परीक्षा आयोजित कराने वाले संस्थानों की कार्य प्रणाली का मामला सांसद ने कल लोकसभा में भी जोरदार तरीके से उठाया था।
उन्होंने कहा कि बीपीएससी के चेयरमैन पर परमार रवि मनुभाई पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन पर विजलेंस के कई केस और प्रथिकमी दर्ज है। वे कैसे पद पर बने हुए हैं। उनको बर्खास्त करना चाहिए। तीन महीने के अंदर स्पीडी ट्रायल चला कर जेल भेजना चाहिए। इसके पहले वाले चेयरमैन की भी भूमिका की जांच होनी चाहिए। कोचिंग संस्थानों बच्चों को पढ़ाते नहीं हैं बल्कि सेंटिंग करते हैं। सरकार को कोचिंग संस्थानों को बंद करा कर मालिक पर केस करके जेल भेजना चाहिए। एक परीक्षा सेंटर पर एक कोचिंग संचालक को बच्चों को प्रैक्टिस करने की अनुमति कैसे दे दी गई।
कोचिंग माफियाओं की संपति जब्त करने की मांग की। बीपीएससी को परीक्षा पैटर्न को बदलना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि नालंदा माफिया का गढ़ बन गया है। 1990 से ही नालंदा माफिया का गढ़ बना है। डीजीपी नालंदा के माफियाओं पर क्यों नहीं हाथ डालते हैं। उनको कौन मना और रोक रह रहा है। नीतिश एक ईमानदार व्यक्ति हैं। उनको अपने ही अफसर बदनाम कर रहे हैं। बीजेपी नीतिश को खत्म करने की साजिश कर रही है। हमारी सरकार आएगी तो 48 घंटे के अंदर सभी कोचिंग संस्थानों को बंद कर मालिक को जेल भेजा जाएगा। इस मामले को लेकर हाई कोर्ट जाएंगे।