मुजफ्फरपुर। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जीविका के तहत मुजफ्फरपुर जिले में जीविका द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन करने बीएमजीएफ और माइक्रोसेव की टीम संयुक्त रुप से पहुंची। सभी अतिथियों का स्वागत जीविका की डीपीएम अनीषा ने किया। बिल मलिंडा गेट फाउंडेशन की टीम ने मड़वन प्रखंड के अंतर्गत फंदा गॉव में शक्ति जीविका महिला मत्स्य उत्पादक समूह कि महिलाओं द्वारा मछली पालन करने के संपूर्ण कार्य विधि के दौरान कितना मुनाफा हुआ और कितनी लागत आई और कितना मुनाफा हुआ यह सब जानकारी के साथ ही तकनीकी पहलुओं पर बातचीत की। बीएमजीएफ की टीम ने में मुजफ्फरपुर के समर्पण जीविका महिला उत्पादक कंपनी का भ्रमण कर बीज प्रसंस्करण से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की। उत्पादक समूह कैसे कार्य रही है और विगत कई सालों से इसका वित्तीय कारोबार कैसा रहा है इसके बारे में विस्तृत जानकारी ली। कंपनी के सीईओ राजकुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी पहलूओं पर विस्तृत जानकारी माइक्रो सेव और बीएमजीएफ के अतिथियों को दी। टीम ने मत्स्य पालन गतिविधियों को बिहार में कैसे बढ़ाया जा सकता है और पिछले दो सालों से किस तरह से मछली पालन करने वाली दीदी काम कर रही उसके बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान लाइव स्टॉक के राज्य परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार, रितेश कुमार , सद्दाम हुसैन, आदित्य कुमार, सुषमा कुमारी , कुणाल कुमार ,राजकुमार सहित कई जीविका कर्मी और दीदियाँ उपस्थित थी।