The News15

भाकियू ने सांसद डॉ. महेश शर्मा के सामने उठाई एसएसपी व ऋण माफी की मांग

Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद तथा लोकसभा हाउसिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा से भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रतिनिधियों ने उनके कैंप कार्यालय पर मुलाकात की और इस दौरान भाकियू ने किसानों की लंबे समय से चली आ रही एमएसपी के साथ खरीद ऋण माफी एवं बिजली के निजीकरण को निरस्त करने जैसी पुरानी मांगों को उठाया है।

भारतीय किसान यूनियन गुट के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी के नेतृत्व में संगठन के एक प्रतिनिधि मंडल ने गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा से मुलाकात की और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कृषि नीति में बदलाव की आवश्यकता तथा किसानों की आजीविका पर विचार करने के साथ ही काफी लंबे समय से किसानों की चली आ रही एमएसपी के साथ खरीद, व्यापक ऋण माफ एवं बिजली के निजीकरण को निरस्त करने जैसी कई मांगे उठाई गई है।

इस बैठक में सभी किसान नेताओं का मानना था कि सत्तारूढ गठबंधन को पूरे भारत में 159 लोकसभा सीटें किसान आंदोलन की वजह से खोनी पड़ी है और इसलिए किसानों की मांगों को पूरा किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में भाकियू (टिकैत) गुट के महानगर अध्यक्ष श्रीपाल भाटी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, सिंहराज सिंह गुर्जर, रविंद्र भगत तथा अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए है।