द न्यूज 15
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव Elections 2022) के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इस सूची में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु भूषण खंडूरी को कोटद्वार से उम्मीदवार घोषित किया है। केदारनाथ विधानसभा सीट से शैला रानी रावत को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा ने 2017 के चुनाव में कोटद्वार से जीत दर्ज की थी। हाल ही में कांग्रेस का दामन थामने वाले हरक सिंह रावत ने यहां से चुनाव जीता था। वहीं, ऋतु खंडूरी ने पिछले चुनाव में यमकेश्वर से जीत दर्ज की थी। भाजपा ने पिरंकलियार ने मुनीश सैनी को टिकट दिया है और रानीखेत से प्रमोद नैनीवाल को उम्मीदवार बनाया है। जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुंआ से मोहन सिंह बिष्ट, हलद्वानी से जोगिंदरपाल सिंह रौतेला और रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को टिकट दिया गया है। उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग होगी। वहीं, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 89 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। बुधवार को जारी की गई इस लिस्ट में 37 महिलाओं को पार्टी ने टिकट दिया है। पहले की तरह ही इस लिस्ट में भी महिलाओं की हिस्सेदारी 40 फीसदी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनावों के ऐलान से पहले इसको लेकर वादा किया था।
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक कुल 255 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, जिसमें कुल 103 महिलाओं को टिकट दिया गया है। बेहट से पूनम कम्बोज, बिजनौर से अकबरी बेगम, नूरपुर से बालादेवी सैनी और हाथरस से सरोज देवी को पार्टी ने टिकट दिया है। इनके अलावा कई और महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है।
कांठ से मोहम्मद इसरार सैफी को पार्टी ने टिकट दिया है, गंगोह से अशोक सैनी को टिकट दिया गया है, देवबंद से राहत खलील को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। पार्टी से सहारनपुर से संदीप राणा को उम्मीदवार बनाया है। नकुड़ से रणधीर सिंह को टिकट दिया गया है। फिरोजाबाद से संदीप तिवारी को टिकट दिया गया है और अलीगंज से सुभाष चंद्र वर्मा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण के लिए मतदान 10 फरवरी को होगा और सातवें एवं अंतिम चरण के लिए मतदान सात मार्च को होगा, 10 मार्च को परिणाम घोषित होंगे।
उत्तराखंड में भाजपा की लिस्ट, 9 उम्मीदवारों में पूर्व सीएम की बेटी का भी नाम, कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए घोषित किए 89 उम्मीदवार

9 उम्मीदवारों में पूर्व सीएम की बेटी का भी नाम amit shah B C KHANDURI BJP’s list in Uttarakhand Congress announced 89 candidates for UP elections former CM’s daughter’s name among 9 candidates HARAK SINGH RAWAT priyanka gandhi उत्तराखंड में भाजपा की लिस्ट कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए घोषित किए 89 उम्मीदवार
Leave a Reply