भाजपा के द्वारा पिछड़ा वर्ग से विश्वासघात ही सपा की जीत : राजपाल कश्यप

0
285
सपा की जीत
Spread the love

द न्यूज 15 
शामली। समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक डा, राजपाल कश्यप (एम एल सी /प्रदेशअध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सपा उ प्र ) नें शुक्रवार को शामली जिले की 3 विधानसभाओ की गठबंधन प्रचार कर पिछड़ा वर्ग की सपा की ओर रुझान बताया और कहा की भाजपा नें 2017 मे पिछड़ा वर्ग की कुछ जातियों को आरक्षण के मुद्दे पर गुमराह कर सारे पिछड़े समाज की वोट लेकर सत्ता हासिल की, जैसे सैनी जाती पर मुख्यमंत्री बनाने तक पश्चिम उत्तर प्रदेश मे प्रचार किया, कश्यप जाती के साथ साथ 17अन्य पिछडी जातियों के साथ भी आरक्षण के नाम पर विश्वास घात करने का काम भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया, प्रदेश के साथ साथ केंद्र की मोदी सरकार नें भी पिछड़े समाज के युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया है, जिसका नतीजा आज पुरे देश का पिछड़ा वर्ग सत्ता परिवर्तन कर रहा है,डा राजपाल कश्यप नें कैराना प्रत्याशी नाहिद हसन और थानाभवन प्रत्याशी अशरफ अली खान की जीत के लिए कश्यप समाज के अनेको गांव मे जाकर वोट भी मांगे एवं चौपाल पर कार्यक्रम कर जीत की अपील की और कहा की आगरा से लेकर सहारनपुर तक समाजवादी पार्टी और सहयोगी दल रालोद के उम्मीदवार हर विधानसभा पर जीत दर्ज कर नया परिवर्तन कर रहे है, जय भीम, जय किसान, जय नौजवान और जय समाजवाद सब एक साथ मिलकर अखिलेश यादव के नेतृत्व मे मिलकर उत्तम प्रदेश की शुरुआत करेंगे, डा, राजपाल कश्यप शामली प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी के चुनाव कार्यलय पर उनके भाई बिल्लू चौधरी के साथ चुनावी चर्चा भी की.. साथ रहे संजय उपाध्याय (जिलाध्यक्ष पि, व शामली ) अमर सिंह कश्यप, पंकज कश्यप, पप्पू सैनी,नफीस राणा,अनुज पवार, सत्यपाल कश्यप, इमरान राणा, ममरेज राणा, परवेज कुरैशी, मुनीर रंगरेज, इस्लाम धोबी, फारूक मंसूरी, अमित उपाध्याय, राजकुमार जोगी, सुरेन्द्र ताना,जाकिर राणा,अशोक सैन, रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रदेश सचिव पि, व, सपा )आदि सेंकड़ो सपा और रालोद कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here