भाजपा समर्थक ने सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को गर्मजोशी के साथ किया स्वागत

0
112
Spread the love

रानीगंज : (संवाददाता अनूप जोशी) आसनसोल लोक सभा सीट की भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया दुर्गापुर से आसनसोल के रास्ते होते हुए रानीगंज के पंजाबी मोड पहुंचे वहाँ पर रानीगंज भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हे गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। एसएस अहलूवालिया ने भगत सिंह के प्रतिमा पर माला अर्पण करते हुए श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने उन्हे देखने के लिए उमड़ी भीड़।
भाजपा समर्थको ने अबकी बार 400 पार दिल्ली में नरेंद्र आसनसोल में सुरेंद्र का नारा लगाते हुए उनका स्वागत किया।
इस मौके पर सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह और जेपी नड्डा के आभारी हैं जिन्होंने उनको आसनसोल लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है उन्होंने इस बात पर भरोसा जताया कि उनको यहां की जनता का आशीर्वाद मिलेगा और नरेंद्र मोदी का जैसा कहना है कि इस बार भाजपा 400 के पार होगी वह जरूर होगा वहीं रानीगंज भाजपा मंडल एक अध्यक्ष देवजीत खां ने कहा कि सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को यहां से भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया है इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी खुशी है। यहां का हर भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को जितवाने के लिए कटिबद्ध है। यहां के लोग बेहद खुश हैं कि यहां के भूमिपुत्र को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है उन्होंने दावा किया कि सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया यहां भारी मतों से जीत हासिल करेंगे वही भाजपा नेता दिनेश सोनी ने कहा कि सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को प्रत्याशी बनाए जाने से आसनसोल के लोग बेहद खुश हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने पिछले दो कार्यकाल में जो काम किया गया है उससे लोग भाजपा को ही वोट करेंगे और यहां से उनकी जीत सुनिश्चित है दिनेश सोनी ने दावा किया कि भाजपा ने इस बार जो 400 पार का लक्ष्य रखा है वह जरूर पूरा होगा और उन 400 सीटों में एक सीट आसनसोल का भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here