भाजपा नेता सुशील मोदी 6 महीने से कैंसर से संघर्षरत

0
53
Spread the love

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पिछले छह महीने से कैंसर से जूझ रहे हैं और इसलिए लोकसभा चुनाव प्रचार मे सक्रिय नहीं रहेगें।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित’।
सुशील मोदी के राजनीतिक करियर की बात करें तो वह चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं। सुशील कुमार मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री के अलावा अपने 33 साल के राजनीतिक करियर में राज्यसभा, लोकसभा, विधान परिषद और विधानसभा के भी सदस्य रह चुके हैं। सुशील मोदी बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं । हाल ही में भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जिसमें सुशील मोदी का नाम नहीं था।ध
सुशील कुमार मोदी ने अपनी पोस्ट में स्पष्ट रूप से लिखा है कि वह 6 महीने से कैंसर से पीड़ित हैं। लेकिन अब जाकर उन्होंने लोगों को बीमारी के बारे में बताया है। दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बिहार में जनप्रचार शुरू हो गया है। ऐसे में सुशील मोदी किसी मंच पर नजर भी नहीं आ रहे थे । लोगों की आशंकाओं को दूर करते हुए अपनी बीमारी की उन्होंने जानकारी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here