Bjp Delhi Operation Lotus: क्या दिल्ली में फैल हो गया ऑपरेशन लोटस……..

0
241
Bjp Delhi Operation Lotus, sisodia recording bjp, Aam Aadmi Party
Aam Aadmi Party
Spread the love

क्या CBI OR ED जांच में है BJP का हाथ?

Bjp Delhi Operation Lotus: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया पर CBI की जांच के बाद राजनीति में सियासत गरमाई हुई है। नई आबकारी नीति घोटाले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की जांच बैठी थी जिसमे उनका फोन ओर अन्य दस्तावेज CBI ने जमा कर लिए थे। सीबीआई की जांच के बाद मनीष सिसोदिया खुद को सही बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। BJP भी लगातार Aam Aadmi Party पर सवाल करते हुए पलटवार कर रहा है।

(Aam Aadmi Party) सिसोदिया के बार बार केंद्र पर निशाना साधकर पीएम मोदी को चैलेंज करने को आप किस रूप में देखते है है कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएगा।

Also Read: आखिर क्यों अब 32 नहीं 28 ही होते हैं दांत!

CBI जांच के बाद सिसोदिया बार बार केंद्र पर निशाना साध रहे है। सिसोदिया ने बीते दिनों bjp को लेकर एक बड़ा बयान दिया था और बड़े आरोप लगाते हुए दावा किया था कि उनके पास बीजेपी नेता की एक रिकॉर्डिंग (sisodia recording bjp) है जिसमें उन्हे bjp में शामिल होने का ऑफ़र दिया गया था और सिसोदिया ने इसके लिए चेतावनी भी जारी की और कहा कि समय आने पर उस रिकॉर्डिंग को वे जारी करेंगे लेकिन इस आरोप पर bjp नेताओं ने सवाल उठाए साथ ही बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि सिसोदिया का फोन तो सीबीआई के पास है तो msg और call किस फोन पर आए।

Bjp Delhi Operation Lotus, sisodia recording bjp, Aam Aadmi Party
Bjp Delhi Operation Lotus

इसी मुद्दे पर सिसोदिया लिखते है कि मेरे पास bjp का संदेश आया कि आप तोड़कर bjp में शामिल हो जाओ सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। BJP को जबाव देते हुए सिसोदिया खुद को महाराणा प्रताप का वंशज बताते है और कहते है मैं भ्रष्टाचारियों षड्यंत्रकारियों के सामने नहीं झुकूंगा मेरे सामने सारे झूठे केस है जो करना है कर लो।

Bjp Delhi Operation Lotus: क्या BJP ने रची आप को गिराने की साजिश?

इसी बीच Aam Aadmi Party संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए bjp पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि bjp राजधानी दिल्ली में अन्य राज्यो की तरह ऑपरेशन लोटस करना चाहती थीं पर आप ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया और उनका ऑपरेशन लोटस फैल कर दिया। उनका दावा रहा कि bjp ऑपरेशन लोटस के जरिए दिल्ली की सरकार को गिराना चाहती थीं इसके लिए उन्होंने साजिश रची.

केजरीवाल ने यहां तक दावा कर डाला की CBI की छापेमारी BJP साजिश का ही हिस्सा रही है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल इसका मतलब CBI OR ED रेड का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोइ लेना देना नहीं? ये रेड केवल दिल्ली में AAP की सरकार गिराने के लिए की गई थी? जैसे इन्होने दूसरे राज्यो में किया है मनीष सिसोदिया के बयानबाज़ी के बाद CM का दावा बहुत मायने रखता है

हालांकि CM केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दोनो ही गुजरात दौरे पर थे वहां चुनावी तैयारियों के बीच जनता को लगातार संबोधित कर रहे है.

इसी बीच गुजरात में शराब नीति पर सफ़ाई देते हुए जनता से CM केजरीवाल कहते है कि “हम यानी Aam Aadmi Party गुजरात में नशा बंदी की पॉलिसी लागू रखेगी लेकिन गैर कानूनी शराब का धंधा नहीं करेंगे।

दिल्ली में 850 शराब की दुकानें खुलनी थी लेकिन 500 ही दुकानें खुल पाई, केंद्र के दबाव से ऑफिसर्स ने नीलामी के लिए मना कर दिया था। जिससे हमारे यानी Aam Aadmi Party के पास ऑप्शन नहीं था। इसलिए हम पुरानी पॉलिसी पर चले गए” .

पुरानी पॉलिसी में 100 खामियां को कबूलते हुए केजरीवाल गुजरात की शराब की तुलना दिल्ली की शराब से करते है और कहते है कि “गुजरात की तरह दिल्ली में नकली दारू तो नही बिक रही”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here