हनुमान जयंती को लेकर BJP हुई आक्रामक

0
173
Spread the love

बिहार में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसक घटना के बाद, बुधवार को बीजेपी ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया. बीजेपी (BJP) इस मुद्दे पर आक्रामक हो गई है नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा नें कहा कि नालंदा और सासाराम में हिंदुओं की बर्बादी और तबाही का खेल खेला गया. वहीं, हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) को लेकर उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती मनाएंगे. सभी बजरंगबली बनकर रावण के अनुयायी को ध्वस्त करेंगे. सत्ता में बैठे लोग राम से नफरत करने वाले रावण हैं.

दिल्ली के MCD स्कूल कैंपस में नाबालिग से रेप

दिल्ली के अशोक विहार स्थित एमसीडी स्कूल कॉम्पलेक्स के अंदर एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, पहले घर में लूट-पाट की गई. फिर चाकू की नोंक पर लड़की से रेप किया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच जारी है.

 BJP ने AAP के खिलाफ जारी किया एक नया पोस्टर

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर BJP ने पोस्टर वॉर शुरू कर दिया है. BJP ने AAP के खिलाफ एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें CM केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन और संजय सिंह की तस्वीर लगाई है. BJP ने इस पोस्टर में AAP को कट्टर करप्ट पार्टी बताया है और इसे ‘AAP के करप्ट चोर, मचाये शोर’ का नाम दिया है.

 कांशीराम की मूर्ति अनावरण के बाद यूपी का सियासी तापमान गर्म

अखिलेश यादव कांशीराम के सहारे मायावती के बचे हुए जनाधार में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे है. सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के रायबरेली कॉलेज में दलित नेता कांशीराम की मूर्ति अनावरण के बाद यूपी का सियासी तापमान गर्म है. बसपा सुप्रीमो मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद ने मान्यवर की प्रतिमा लगाने को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. मायावती ने हमला बोलते हुए लखनऊ के गेस्ट हाउस कांड का जिक्र कर दिया है.

 सरकार की आलोचना करना देशविरोधी गतिविधि नहीं- SC

मलयालम चैनल को सिक्योरिटी क्लियरेंस देने से इनकार करने के केंद्र सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र प्रेस अनिवार्य है. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के दावों के लिए ठोस आधार भी होना चाहिए.

 दीपक ‘बॉक्सर’ को मेक्सिको से लेकर दिल्ली पहुंची पुलिस

 

भारत के सबसे वांछित भगोड़ों में शामिल गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’ को दिल्ली पुलिस बुधवार सुबह राजधानी ले आई. दीपक को पुलिस अधिकारियों ने मेक्सिको में गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल का दो सदस्यीय दल दीपक को लेकर सुबह छह बजे दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर पहुंचा. यह दल मेक्सिको से तुर्किये के इस्तांबुल होते हुए यहां पहुंचा.

कला’ एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी को मिली मॉर्फ्ड न्यूड वायरल करने की धमकी एक्ट्रेस

बंगाली सिनेमा की बेहद फेमस एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में भी खास पहचान बना ली है. एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘कला’ में देखा गया था. स्वास्तिका मुखर्जी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शिबपुर’ के को-प्रोड्यूसर संदीप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि संदीप ने उन्हें धमकी भरे ईमेल भेजे हैं.

 कनाडा में असुरक्षित महसूस कर रहे सिख समुदाय के लोग

खालिस्तानी कट्टरपंथी भारत को लेकर जमकर निशाना साध रहे हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल, ब्रिटिश कोलंबिया में एक भारतीय-कनाडाई संगठन के प्रमुख को खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने जान से मारने की धमकी दी और उन पर हमला किया. इसके बारे में पीड़ित ने खुद स्थानीय कानून प्रवर्तन से शिकायत दर्ज कराई है. कनाडा में असुरक्षित महसूस कर रहे सिख समुदाय के लोग

AAP कार्यकर्ताओं का कोर्ट के बाहर जोरदार प्रदर्शन, सिसोदिया को जल्द रिहा करने की मांग

आज मनीष सिसोदिया की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई है. इस दौरान आम आदमी पार्टी के तमामा कार्यकर्तओ ने कोर्ट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मनीष सिसोदिया को जल्द रिहा करने की मांग की गई. आप नेताओ का ये भी कहना है कि ED और CBI ने मनीष सिसोदिया के गांव से लेकर घर तक खंगाल दिए लेकिन उन्हे कुछ नहीं मिला है, बावजूद इसके उन्हें जेल में रखा गया है जो कि गलत है

 14 विपक्षी दलों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, एजेंसियों के इस्तेमाल पर विपक्ष ने वापस ली याचिका

 

विपक्षी दलों को सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए झटका दे दिया कि आम जनता को जो अधिकार है वहीं आपको भी है, यानि राजनेताओ के अधिकार अलग नहीं है. अब सुप्रीम कोर्ट नें14 विपक्षी दलों की उस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया जिसमें यह कहा गया था, कि केंद्रिय जांच एजेसियों जैसे ED और CBI का दुरउपयोग हो रहा है बता दें कि sc के याचिका पर सुनवाई पर इंकार करने से विपक्ष को याचिका वापस लेनी पड़ी .

तालिबानी हुकूमत ने लगाईं पाबंदियां

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि तालिबानी हुकूमत में अफगानी महिला कर्मचारियों को काम से रोका गया है. इस तरह के आदेश अस्वीकार्य हैं, तालिबान ऐसे काम न करे, जिससे मानवाधिकारों का हनन हो. तालिबानी हुकूमत ने संयुक्त राष्ट्र (UN) मिशन के एनजीओ के लिए काम करने वाली महिलाओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया. इसके बाद UN ने तालिबान को धिक्‍कारा है.

 वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान की GDP में भारी गिरावट का लगाया अनुमान

 

वर्ल्ड बैंक ने चेतावनी दी है कि इस देश में एक बड़े व्यापक आर्थिक संकट का विस्फोट हो सकता है वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष के दौरान पाकिस्तान में गरीबी में एक फीसदी की बढ़ोतरी की वजह से लगभग 40 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे आ गए.

Delhi में भगवा झंडे को पैरों से कुचला

देश की राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में राम नवमी के दौरान लगाए गए भगवा झंडे को पैरों से कुचने के मामले में दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने ये कार्रवाई शास्त्री पार्क इलाके में रहने वाले सागर नाम ने शख्स की शिकायत पर की है.

 न्यूयॉर्क के मैनहट्टन कोर्ट में दोषारोपण के महज चंद घंटों के भीतर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड TRUMP जब

अपने घर फ्लोरिडा समर्थकों के बीच पहुंचे तो उन्होंनें साफ कर दिया कि वो इस जंग से ना तो डरने वाले हैं और ना पीछे हटने वाले हैं. उन्होंने विरोधियों पर हमले की झड़ी लगा दी. गौरतलब है, ट्रंप पर मैनहट्टन कोर्ट में 34 आरोप लगाए गए.
15. दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह पर नमाज पढ़ने पहुंचे राशिद खान
रमजान के मौके पर गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम के साथी खिलाड़ी राशिद खान और नूर के साथ सहरी दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह पर करने पहुंचे. हार्दिक पांड्या अपने टीम के साथी खिलाड़ी राशिद खान और लकानवल के साथ रमजान के पाक महीने में सहरी का आनंद लेते हुए दिखाई दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here