उधम सिंह जी शहीद भगत सिंह जी से बहुत प्रभावित थे. बात करे 1935 की तो उधम सिंह जब कश्मीर में थे तब उनको शहीद भगत सिंह के तस्वीर के साथ पकड़ा गया था. उस दौरान उधम सिंह जी को शहीद भगत सिंह जी का सहयोगी मान लिया गया और इसके साथ ही साथ उधम सिंह जी को शहीद भगत सिंह जी का शिष्य भी मान लिया गया. उधम सिंह जी को देश भक्ति गीत बहुत ही पसंद थे, वह उनको हमेशा सुना करते थे. उस समय के महान क्रांतिकारी कवि राम प्रसाद बिस्मिल जी के द्वारा लिखे गए गीतों को सुनने के, वे बहुत शौकीन थे.