बिहार के स्कूलों में ही बनेगा बर्थ सर्टिफिकेट, गार्जियन से मांगे जा रहे जरूरी कागजात

0
89
Spread the love

 पटना/बगहा। बिहार सरकार अब स्कूलों में ही बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाएगी। इसके लिए बच्चों को आधार कार्ड के साथ-साथ जन्म प्रमाण पत्र भी स्कूल में देना होगा। बिहार सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि बच्चों को आसानी से जन्म प्रमाण पत्र मिल सके। इसके लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता से उनके जरूरी कागजात और फॉर्म लिए जा रहे हैं। ये फॉर्म और कागजात प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा किए जाएंगे, जहां से बच्चों को उनके जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।
पश्चिमी चंपारण के बगहा में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया है कि जिन बच्चों के पास आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र नहीं है, उनकी पहचान करके उनके माता-पिता से जरूरी कागजात माँगे जाएँ।
बगहा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया, ‘सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रधान शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि उन छात्रों को चिन्हित किया जाए जिनका अबतक आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। ऐसे छात्रों को चिन्हित करते हुए अभिभावकों से छात्रों का जन्म प्रमाण-पत्र से संबंधित कागजात लेकर फॉर्म भरकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं, ताकि जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित आवश्यक फॉर्म को प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा कराया जा सके।’
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बगहा के प्रधानाध्यापक संजय कुमार राय ने बताया, ‘विभागीय निर्देश के आलोक में छात्र-छात्राओं को प्रार्थना सत्र के साथ वर्ग कक्षा में शिक्षकों द्वारा छात्रों को जानकारी देते हुए जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित आवश्यक कागजात के साथ फॉर्म भरने के लिए छात्रों को निर्देशित किया गया है। ताकि, समय से छात्रों का कागज प्रखंड संसाधन केंद्र में भेजा जा सके। इस पहल से अभिभावकों को राहत मिली है।’

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here