गर्दन कटा हुआ शव मिला था महिला का
द न्यूज 15 ब्यूरो

बिजनौर। नांगल इलाके में जिस पूनम नाम की महिला का गर्दन कटा शव पुलिस ने बरामद किया था, वह अपने साथ चार साल के बच्चे को भी लेकर  प्रेमी के साथ आई थी पुलिस ने बच्चे को बरामद कर महिला की हत्या के मामले में बांछित अभियुक्त रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। गौर तलब है कि क्षेत्र के सबलपुर बितरा गांव के जंगल में 10 मार्च को  महिला का गर्दन कटा शव पुलिस ने बरामद किया था , पुलिस ने 13 मार्च को महिला के गर्दन कटे शव  की गुत्थी सुलझाकर उसके प्रेमी सहित तीन रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि एक रिश्तेदार फरार था। पुलिस ने  शुक्रवार को मृतका के पति बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात इलाके के गांव मदारा निवासी छोटे लाल छोटू की तहरीर पर 4 वर्षीय पुत्र जितेंद्र को बरामद कर लिया। पुलिस ने पूनम नामक महिला की हत्या में वांछित आरोपी रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया । छोटे लाल छोटू और महिला का प्रेमी रोहताश पंजाब के जालंधर में साथ-साथ मजदूरी कर रहे थे, वहां रोहताश प्रेम प्रसंग के चलते पूनम को पांच माह पूर्व लेकर आ गया था । जब पूनम ने शादी का दबाव डाला तो रोहिताश ने गला दबाकर व  गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी थी।  पुलिस ने अब महिला के पुत्र को भी बरामद कर लिया ।

दलित विचारक के बताये रास्ते पर चलने का लिया संकल्प 

कांशीराम की जयंती पर विचार गोष्टी आयोजित
 द न्यूज 15 ब्यूरो

 बिजनौर । बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर बामसेफ, बी एस-4 एवं बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक  कांशीराम जी की 90वीं जयंती के अवसर पर मोमबत्ती प्रज्वलित कर व पंचशील का उच्चारण करके मान्यवर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता दिलीप कुमार उर्फ पिंटू जिला अध्यक्ष द्वारा एवं संचालन नंदराम प्रजापति जिला महासचिव व नाजिम अहमद अल्वी जिला उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रणविजय सिंह मुख्य मंडल प्रभारी मुरादाबाद मंडल व बरेली मंडल एवं चौधरी विजेंद्र सिंह प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्र  बिजनौर उपस्थित रहे ।मुख्य अतिथि के रूप में रणविजय सिंह मुख्य मंडल प्रभारी द्वारा कहा गया कि मान्यवर कांशीराम साहब जी के बताएं मार्ग का एवं उनके आदर्शों पर चलने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के त्याग को कभी बुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने एक नारे का स्मरण कराया जब तक सत्ता की मास्टर चाबी हमारे हाथ में नहीं होगी तब तक हमें कुछ भी हासिल नहीं हो सकता ।इसलिए होने वाले लोकसभा चुनाव में हाथी का बटन दबाकर भारी बहुमत से बीएसपी के प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह को भारी मतों से जीताने का काम करें । चौधरी विजेंद्र सिंह प्रत्याशी लोकसभा  बिजनौर ने मान्यवर कांशीराम साहब को नमन करते हुए बहन जी का आभार व्यक्त किया तथा उनके हाथों को मजबूत करने का आश्वासन दिया ।जनपद बिजनौर की जनता का आह्वान करते हुए अपील की तथा महापुरुषों के मिशन को पूरा करने का भरोसा दिलाया ।उन्होंने जनता को सतर्क करते हुए कहा कि हमें परेशान किया जाएगा ,किंतु किसी को हताश होने की आवश्यकता नहीं है ।धनीराम सिंह पूर्व मंत्री, महेंद्र कुमार मंडल प्रभारी ने भी विचार व्यक्त किए ।चौधरी गजेंद्र सिंह नीलकंठ ने प्रत्याशी की योग्यता एवं अनुभव की प्रशंसा करते हुए आसवशत किया कि हमारा प्रत्याशी सदैव जनता की सेवा करेंगे ।राजेंद्र सिंह ,दीपक कुमार, जितेंद्र सागर पूर्व जिला अध्यक्ष, दीपक राज ,ब्रह्मपाल सिंह, तिलक राज बौद्ध ,मुन्ना सिंह, समर सिंह एडवोकेट ,कविराज, सद्दाम राणा ,रोहतास कुमार, इसरार नवी आदि ने भी विचार व्यक्त किये।डॉक्टर भार्या जी , धर्म सिंह मौर्य ,अमर सिंह ,सद्दाम राणा ,हारून मलिक ,काके सिंह रवि ,अजय सिंह ,ज्ञानचंद प्रजापति, आदि  जनपद के सभी विधानसभाओं के विधानसभा अध्यक्ष ,सेक्टर अध्यक्ष एवं गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।