Bihar Politics : 2025 में प्रधानमंत्री बनेंगे या फिर आश्रम खोलेंगे नीतीश कुमार ?

0
186
Spread the love

Bihar Politics  : शिवानंद तिवारी ने कहा-तेजस्वी को सीएम बनाकर आश्रम खोल लें नीतीश तो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा-सवार्ेच्च पद पर देखना चाहते हैं लोग

बिहार की राजनीति भी गजब है। जदयू नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुटे हैं तो राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को बेहद चौंकाने वाली सलाह दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री का रानजीतिक प्रशिक्षण के लिए एक आश्रम खोलने और तेजस्वी यादव को सीएम का पद सौंपने का मशवरा दिया है। तिवारी ने एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह सलाह दी। इस पर जनता दल यू ने भी जवाब दिया है।

जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोग नीतीश कुमार को सर्वोच्च पद पर देखन चाहते हैं और अगर किसी को आश्रम जाने की जरूरत लगे तो उन्हें खुद खोल लेना चाहिए। पटना में आरजेडी की राज्य परिषद की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा बहुत पहले नीतीश कुमार ने कहा था कि वह आश्रम खोलेगे और वहां राजनीतिक प्रशिक्षण देंगे। मैं तो उन्हें 2025 में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के बाद उस आश्रम को खोलने की याद दिलाऊंगा हद वहां के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दूंगा।

बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए थे। इसके जवाब में जनता दल यू ने काह कि लोग नीतीश कुमार को सवार्ेच्च पद पर देखना चाहते हंै। जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा, नीतीश कुमार जी अभी आश्रम नहीं खोलने जा रहे हैं करोड़ों देशवासिायें की दुआएं उनके साथ हैं जो चाहते हैं कि नीतीश जी सत्ता के सवार्ेच्च शिखर पर रहकर भारत की जनता की सेवा करते रहें। लेकिन अगर आपको जरूरत लगे तो आपको किसी आश्रम की तलाश कर लेनी चाहिए।

उधर बीजेपी बिहार के अध्यक्ष संजय जायसवाल के एक बयान की भी खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने गलती से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की जगह प्रधनामंत्री बोल दिया था। दरअसल एक सवाल के जवाब में जायसवाल ने कहा यह बहुत महत्वपूर्ण है। भारतीय जनता पार्टी लगातार अपना कार्यक्रम करती रहती है और उसी के तहत पहले आरा में हुआ, पटना में और इस बार पूर्णिया में हो रहा है। खास बात यह है कि यहां पर इलाके मे बहुत तरह के चैलेंजस हैं और पहली बार सत्ता से नीतीश कुमा के प्रधानमंत्री बनने के कार्यक्रम के बाद यह कार्यक्रम हो रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here