कर ली दूसरी शादी
थाने पहुंची पत्नी ने सुनाई पति की कारस्तानी
दीपक कुमार तिवारी
पटना/भागलपुर। बिहार के भागलपुर में पुलिस की वर्दी मिलते ही पति का अंदाज बदल गया. जिसके साथ सात फेरे लेकर जिंदगी भर साथ निभाने का वायदा किया वह उसकी जान के पीछे पड़ गया है।आरोप है कि पति ने पत्नी को जान से मारने की धमकी दी है।पीड़िता ने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। पति पर दहेज उत्पीड़न और घर से निकालने की धमकी देने का भी आरोप है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसके आरोपी पति ने दूसरी शादी भी कर ली है।
जब उसने इस बात को लेकर पति से नाराजगी जताई तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।मामला जिले के बाकरपुर थाना का है. पीड़िता सोनम कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 11 मई 2022 में बाकरपुर थाना क्षेत्र के रंजीत कुमार से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। करीब 2 महीने बाद रंजीत की बिहार पुलिस होमगार्ड में नौकरी लग गई।
सोनम का आरोप है कि नौकरी लगते ही रंजीत का व्यवहार बदल गया। वह उससे अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा। आरोप है कि दहेज न देने पर घर से निकाल देने व जान से मारने की धमकी देने लगा।सोनम का कहना है कि उसने रंजीत को और उसके घर वालों को डेढ़ लाख रुपये अपने पिता से लाकर दिए। आरोप है कि रंजीत का दहेज के रूप में पैसे मांगने का सिलसिला नही थमा।
वह उससे पैसों की डिमांड लगातार करने लगा। 2 महीने बीत जाने के बाद फिर एक बार रंजीत ने सोनम को 5 लाख रुपये अपने पिता से मांगने को कहा। सोनम ने जब अपने पिता को यह बताया तो उन्होंने पैसा देने से इनकार कर दिया।सोनम का आरोप है कि जब पैसा नहीं मिला तो रंजीत ने उस पर केरोसिन तेल छिड़क कर जान से मारने का प्रयास किया।
वह वहां से जान बचाकर भाग निकली और अपने ननिहाल पहुंच गई। जिसके बाद थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया। सोनम का कहना है कि अभी तक प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सोनम ने बताया कि उसके पति रंजीत ने दूसरी शादी प्रियंका नाम की लड़की से कर ली है। जिस पर ऐतराज जताया तो रंजीत उसको जान से मारने की धमकी देता है।