अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं राजनीतिक दल : देवेंद्र अवाना
प्रयागराज में हुई भारतीय सोशलिस्ट मंच की बैठक में बड़े स्तर पर अधिवक्ताओं ने लिया भाग
प्रयागराज। भारतीय सोशलिस्ट मंच की मीटिंग प्रयागराज में हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के साथ ए एम जी मार्ग स्थित होटल श्याम में हुई। मीटिंग में अधिवक्ताओं ने भारतीय सोशलिस्ट मंच के विचारों की प्रशंसा की व कई साथियों ने मंच में साथ काम करने की इच्छा प्रकट की। अगली मीटिंग में कई लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। इस मौके पर हाइकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष श्री विष्णु प्रताप पांडे जी एड,एस पी पांडे जी एड, श्री कृपा शंकर पांडे जी एड,श्री अजय कुमार बरनवाल जी एड, श्री सईद नकवी इमाम एड,श्री मोइद्दीन जी एड,श्री ज़ियाउद्दीन जी एड,हीरालाल जी एड, श्री अब्दुल सलीम जी एड,श्री शकील अहमद जी एड,श्री अजय कुमार जी एड,श्री दानिश कलीम जी एड,श्री रेहान खान जी एड,श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव जी एड,श्री रमेश अस्थाना जी एड,श्री इमामुहक अंसारी जी एड,श्री मतीउररहमान जी एड,श्री सलीम अंसारी जी एड,श्री आज़ाद खान जी एड,श्री एस असरफ अली जी एड,श्री अर्जुन सोनकर जी एड,श्री इंद्रप्रकाश त्रिपाठी जी एड, डॉ आलोक यादव जी मौजूद रहे। मीटिंग का आयोजन श्री शुहेब खान जी एड ने किया। मंच के संयोजक श्री अदित्य कुमार जी ने अपने संबोधन में कहाँ प्रयागराज को केंद्र बनाकर आसपास के क्षेत्र में संगठन का विस्तार पूर्वी क्षेत्र के इलाकों में किया जाएगा इस समय वर्तमान समय में एक केंद्र बुंदेलखंड, नोएडा, मुरादाबाद और प्रयागराज को केंद्र बनाकर संपूर्ण प्रदेश व आसपास के प्रदेशों में संगठन के विस्तार को गति दी जाएगी।
भारतीय सोशलिस्ट मंच को वैचारिक संकट के अभाव में वर्तमान समय में एक महत्वपूर्ण भूमिका देश के 140 करोड़ जनता के लिए अदा करनी है।हमारी हर जगह पहचान बदल जाती है जैसे कोर्ट में है तो अधिवक्ता बारात में है तो बाराती स्कूल में है तो पेरेंट्स प्रदेश के बाहर है तो यूपी वाले राजस्थान वाले दिल्ली वाले आदि आदि देश के बाहर है तो भारतवासी हिंदुस्तानी के रूप में होती है।हम सब एक ही है इसलिए देश में भी हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई अलग अलग नही है हम सब एक है इसलिए देश की एकता भाईचारे के लिए हम मिलकर कल्याणकारी मित्र बनाने निकले है।मंच के महासचिव डॉ राम लखन गुर्जर जी ने कहाँ आज बुद्धिजीवियों को एक होकर आगे बढ़ना होगा समाजवाद के रास्ते को मजबूत और साफ करना होगा जिस पर हमारा भाईचारा सरपट दौड़ सके और हमारा लोकतंत्र मजबूत हो सके।सचिव श्री रणवीर धनगर जी ने कहाँ दबे कुचके लोगो की आवाज बनकर उभरेगा मंच,
इस मौके पर मैं देवेन्द्र सिंह अवाना ने कहाँ आज जिस तरह राजनीतिक पार्टियां अपना उल्लू सीधा करने के लिए नौजवानों को आवारा लापरवाह भीड़ में बदल रही हैं। इससे समाज की गहरी क्षति हो रही है आप जैसे बुद्धिजीवी साथी मंच के साथ दे मार्गदर्शन करें जिससे देश के नौजवानों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके व लोकतंत्र को मजबूत करके फिर से देश को सोने की चिड़िया बनाया जा सके।