सात फेरों से पहले दुल्हन ने दूल्हे से कराया एग्रीमेंट, स्टांप पर लिखवाई खास शर्तें

0
186
Spread the love

द न्यूज 15  

नई दिल्ली । शादियों के कई गजब मामले वायरल हो जाते हैं, इस दौरान चौंकाने वाले वाकये भी सामने आ जाते हैं और वे वायरल हो जाते हैं। कई बार ये मामले फनी होते हैं तो कई बाद गंभीर घटनाएं भी सामने आ जाती हैं। ऐसा ही एक मजेदार मामला सामने आया है जब सात फेरों से पहले दुल्हन ने अपने दूल्हे से एक एग्रीमेंट करवाया। इसमें बकायदा दुल्हन ने कुछ शर्तें लिखवाई हैं जिसका पालन दूल्हे को शादी के बाद करना है। दरअसल, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, कुछ यूजर्स ने इसे इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि खुद दुल्हन लोगों को एग्रीमेंट पेपर्स दिखाती नजर आ रही है। इसमें कुछ ऐसी शर्तें लिखी थी, जिसे शादी के बाद दूल्हे को माननी है। दुल्हन के मुताबिक सात फेरों से पहले ही इस पेपर को दूल्हे को साइन करना होगा तभी वो सात फेरे लेगी।जानकारी के मुताबिक इस एग्रीमेंट में शामिल की गई शर्तें खुद दुल्हन ने पढ़कर लोगों को सुनाई हैं। सबसे पहले दुल्हन एक बड़ा सा लिफाफा पकड़ी दिखी जिस पर कॉन्फिडेंशियल लिखा था। इसके बाद उसने इसे लिफाफे से बाहर निकाला और बताया कि क्या शर्ते हैं। शर्तों की बात करें तो दूल्हे को हर रात दुल्हन के साथ गाना होगा। उसे वेब सीरीज के स्पॉइलेर्स नहीं देने हैं, दिन में कम से कम तीन बार आई लव यू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here