बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में 133 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई। वहीं हिजाब पहनने पर कुछ परीक्षा केंद्र पर विवाद हो गया। हिजाब उतरवा कर दुपट्टा पहनाया गया तब प्रवेश दिया गया। बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 52,668 और इंटर में 44526 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रथम पाली सुबह 8:30 बजे शुरू होकर 11:45 बजे तक चली, दूसरी पाली परीक्षा दोपहर 2 से 5:15 बजे तक चली।
नैनीताल रोड स्थित एक इंटर कॉलेज गेट पर शिक्षकों ने एक समुदाय की हिजाब वाली छात्राओं को रोक लिया। उन्हें हिजाब उतारकर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश देने बात कही। इसका छात्राओं ने विरोध किया। उनके अभिभावकों ने भी ऐतराज जताया। इसको लेकर काफी नोकझोंक हुई। शिक्षकों ने परीक्षा केंद्र के गेट पर छात्राओं को हिजाब उतारकर दुपट्टे की तरह डालने के लिए कहा।
इसके साथ ही देहात में एक इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा के पहले दिन अभ्यर्थियों का फूलों से स्वागत किया गया। परीक्षा के दौरान शहर की सड़कों पर सुबह से भीड़ थी। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया।