बप्पी लेहरी नहीं रहे, ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एप्निया के कारण हुआ निधन

0
237
बप्पी लेहरी नहीं रहे
Spread the love

द न्यूज़ 15
मुंबई। महान सिंगर और कम्पोजर बप्पी लहरी नहीं रहे । 69 की उम्र में उनका निधन हो गया। बॉलीवुड के डॉक्टर्स के मुताबिक, ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एप्निया (obstructive sleep apnea) की वजह से उनकी जान गई। यह बेहद कॉमन स्लीपिंग डिसऑर्डर है। मतलब इस बीमारी में सोते वक्त ज्यादा समस्या होती है। स्लीपिंग डिसऑर्डर्स कई तरह के होते हैं। वहीं ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप ऐप्निया में सोते वक्त मरीज का गला चोक हो जाता है। इस वजह फेफड़ों तक ऑक्सीजन पहुंचाने में सीने की मांसपेशियों को काफी मेहनत करनी पड़ती है।
ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एप्निया में मरीज के गले की मसल्स सोते वक्त स्वांसनली में बार-बार रुकावट पैदा करने लगती हैं। खर्राटे लेना भी इसका एक लक्षण है।
अगर आपका वजन ज्यादा है। आप पुरुष हैं। 60 से 70 के बीच उम्र है। आपको बचपन से टॉन्सिल्स की समस्या होती रहती है। ब्लड प्रेशर हाई रहता है। अक्सर रात में नाक जाम हो जाती है। आप स्मोकर हैं। आपको डायबिटीज, दिल की बीमारी या अस्थमा है। आप भी इन सब बातो का ध्यान रखे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here