UP crime news: यूपी के आजमगढ़ जिले (Azamgarh District) में एक बार फिर से जहरीली शराब (poison liquor) का कहर सामने आया है. जहरीली शराब के सेवन से अबतक सात लोगों की मौत (Death) हो चुकी है, वहीं 12 से ज्यादा लोग बीमार (Sick) हैं. घटना से अहरौला थाना क्षेत्र के कई गांवों में हाहाकार मचा है.