श्री राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब कुछ ही दिन शेष हैं अयोध्या में होने वाले भव्य कार्येक्रम की तैयारी चल रही हैं ! आपको बता दे भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी. प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त का क्षण 84 सेकंड का मात्र… होगा ! जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा। जिसमे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी राम मंदिर ट्रस्ट की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विद्वानों और चोटी के ज्योतिषाचार्य से प्राण प्रतिष्ठा के समय को निर्धारित करने के लिए कहा था । इसमें से काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने जो मुहूर्त चुना उसे सबसे सटीक मानकर उसे बहुत में रामलला की स्थापना की जाएगी. माना जा रहा है कि शुभ मुहूर्त का यह क्षण 84 सेकंड का मात्र होगा जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा। दरअसल यूं तो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की स्थापना के लिए कई तारीखों के विकल्प दिए थे जिसमें 17 जनवरी से 25 जनवरी तक के 5 तारीख …थे, लेकिन काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ में 22 जनवरी तारीख और एक मुहूर्त चुना । इसके साथ वहा पर आने वाले अलग अलग जगह से श्रद्धालु की खाने व रुकने की उत्तम व्यवस्था भी हो रही हैं यह दिन हिन्दू समाज के लिए
एक बड़ा और ऐतिहासिक होगा हर दिन 1 लाख भक्त आने का अनुमान हैं ऐसे में मंदिर परिसर की सुरक्षा को देखते हुए पास की व्यवस्था को रखा गया हैं । बिना पास और प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पत्र जिनके पास होगा केवल वह ही उस कार्येक्रम का हिस्से सकेंगे।