The News15

पंजाब में बोले अरविंद केजरीवाल, हम कांग्रेस का कचरा लेना नहीं चाहते वरना शाम तक 25 MLA आ जाएं

Spread the love

सिद्धू के सवाल पर दिल्ली CM ने दिया जवाब

चंडीगढ़ । पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अमृतसर से कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो कांग्रेस का कचरा नहीं लेना चाहते, वरना शाम तक 25 विधायक आप में आ जाएं। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम ने कहा कि इन विधायकों के साथ दो तीन एमपी भी आम आदमी पार्टी का दामन थाम लेंगे। आगे केजरीवाल ने सिद्धू की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें सिद्धू द्वारा दिखाए गए साहस पर गर्व है, जिन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी सरकार द्वारा किए गए झूठे वादों को उजागर किया है।

केजरीवाल ने कहा- “कल, मुख्यमंत्री चन्नी ने दावा किया कि उनकी सरकार ने रेत माफिया को खत्म कर दिया है और रेत की कीमत कम कर दी है। तुरंत सिद्धू ने कहा कि यह जानकारी गलत है। उन्होंने कहा कि रेत माफिया अभी भी काम कर रहा है। मैं उनके साहस को सलाम करता हूं।” आप संयोजक ने कहा कि सिद्धू ने खुद कहा है कि चन्नी झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा- “वह जनकेंद्रित मुद्दे उठा रहे हैं लेकिन पूरी कांग्रेस पार्टी उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। पहले कैप्टन थे, अब चन्नी।”  अरविंद केजरीवाल ने जिस ऑटो वाले के घर खाया वह आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता, खाने गए ऑटो में और लौटे इनोवा में इसके बाद उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने वादों को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वो चन्नी साहब से सहमत हैं। दिल्ली सीएम ने कहा- मुझे चन्नी साहब की तरह गिल्ली डंडा, कंचे खेलना, गाय का दूध निकालना नहीं आता। मुझे बच्चों के अच्छे स्कूल बनाना, मोहल्ला क्लीनिक बनाना, बिजली फ्री करना आता है। अब पंजाब तय करेगा, उन्हें नौटंकी सरकार चाहिए या काम करने वाली सरकार चाहिए”। केजरीवाल ने कहा कि नेताओं की जब फ्री में सुविधाएं मिलतीं हैं तो कोई नहीं बोलता है। उन्होंने कहा कि नेताओं को 4000 यूनिट बिजली फ्री मिले तो वो ठीक और मैं अगर महिलाओं को हजार रुपया प्रति महीना दूं तो वो मुफ्तखोरी? आप नेता ने कहा- “मैंने ठान लिया है, जो-जो चीजें नेताओं को मुफ्त में मिलती है, वो सभी जनता को दिलाऊंगा!”