तमिलनाडू में बिहार के प्रवासी मजदूरो पर हमले के फेक वीडियो और खबरें वायरल करने का मामला तूल पकड़ चुका है। खास कर सोशल मीडिया और ट्विटर के जरिए कई ऐसे पोस्ट किए जा रहे जिस पर बिहार पुलिस पूरी तरह से तिलमिलाई हुई है. बिहार पुलिस ने इस मामले पर सख्त एक्शन लेते हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। और माना जा रहा कि मनीष कश्यप की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। आज की इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि मनीष कश्यप आखिर है कौन और क्यों बिहार पुलिस इन्हें क्यों गिरफ्तार कर रही है। तो एंड तक पोस्ट में एंड तक बने रहिएगा… और अगर आपने अभी तक हमारा चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो अभी सब्सक्राइब कर ले….
कौन है मनीष कश्यप
दरसअल मनीष कश्यप का एक यूट्यूब चैनल है। इनका यूट्यूब पर सच तक नाम से एक यूट्यूब चैनल है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफोर्म पर इनके काफी फोलोवर्स है। मनीष अलग अंदाज में रिपोर्टिंग करने के लिए काफी फेमस है। आपको बता दे मनीष कश्यप ने तमिलनाडू में बिहारी मजदूरों पर हमलें का वीडियो शेयर किया था। लेकिन उनके इस वीडियो पर सवाल खड़े हुए।और जांच के बाद पता चला कि ये सारे विडियोस फेक थे। दावा किया जा रहा है कि मनीष ने जो वीडियोस शेयर किया है वो तमिलनाडू का है ही नहीं।
कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
एक और जहां मनीष कश्यप पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, तो वही दूसरी ओर मनीष कश्यप लगातार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ हमला बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई हत्या नहीं की है. वही गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं. चेतावनी दी कि तेजस्वी यादव 2025 में सीएम बनने का सपना भूल जाइए. वहीं दूसरी ओर ट्विटर पर मनीष कश्यप के समर्थन में लोग ट्वीट भी कर रहे हैं.
CBI कारवाई से ध्यान भटकाने के लिए की FIR
सोशल मीडिया पर फेक वीडियो वायरल करने में नाम आने के बाद मनीष कश्यप ने चार दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सांझा किया था जिसमें वह कह रहे है कि उसे सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि उनके खिलाफ FIR हुआ. मनीष कश्यप ने कहा कि हमने कोई हत्या नहीं की है, कोई गुनाह नहीं किया है. वह फरार नहीं है. जिस दिन तेजस्वी यादव की पुलिस कहेगी वह फ्लाइट पकड़ कर पटना गिरफ्तारी देने आ जाएंगे.लेकिन उनकी आवाज बंद नहीं होगी। उन्होंने ये भी कहा कि CBI कारवाई से ध्यान भटकाने के लिए उन पर एफआईआर दर्ज की गई है।
बिहार वासियों के लिए जेल जा रहा हूं
मनीष कश्यप ने जो फोटो डाली है, उसमें वह हाथ में हथकड़ी पहने हुए हैं. उसने लिखा है कि बिहार वासियों के लिए मैं जेल जा रहा हूं. कल रात्रि 8 बजे के करीब मुझे गिरफ्तार किया गया है. बिहार की जनता देख रही है कि मेरे साथ कैसे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जबरन दबाया जा रहा है. अंत में मनीष ने लिखा है कि मैं ना रुका था, ना रुकूंगा, वापस आऊंगा जल्द ही, जय हिंद.इसी पोस्ट को लेकर बिहार पुलिस ने एक FIR दर्ज की है। जिस ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया था, अब वह निष्क्रिय हो चुका है।
वीडियो का असली सच
दरसअल जिस वीडियो को लेकर इतना बवाल मचा है वह 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद का है। जहां आतंकी हमले के एक दिन बाद कम से कम 20 युवाओं ने लाठी डंडों के साथ पटना के ल्हासा मार्केट में कश्मीरी दुकानदारों पर हमला बोल दिया था. साथ ही उन्हें वापस कश्मीर लौटने की धमकी दी. पुलिस ने मनीष कश्यप को उनके तीन साथियों के साथ पटना के अलग-अलग लोकेशन से पकड़ा था. हालांकि सीजेएम अदालत ने इन्हें जमानत देकर रिहा कर दिया था.
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे। कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे….