-बिहार में रोजगार को बढ़ावा
पटना। दीपक कुमार तिवारी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 6,837 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं और अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी रहेगी और सभी विभागों में बड़े पैमाने पर बहाली की जाएगी। उन्होंने नवचयनित अभियंताओं से अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने की अपील की।
नियुक्ति समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव सहित कई अन्य मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।