Apple Iphone – अब टाटा समूह बनाने जा रहा Apple के IPhone

0
311
Apple Iphone
Spread the love

7 सितम्बर को Apple Iphone की लांच Event पर एक भारतीय सिंगर का गाना प्रयोग किया गया, इसके पहले आई फोन 13 की लांच में भारतीय गाना दम मारो दम का प्रयोग किया गया, अब ये सब हम आपको क्यों बता रहें है? ये बस एक उदाहरण है कि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Apple के लिए मार्केट के तौर पर भारत कितना खास है, चीन से बढ़ते विवाद के बाद अमेरिकी कंपनी Apple को भारत एक अच्छा व्यापार केन्द्र दिख रहा है.

भारत में कोरोना महामारी के बावजूद Apple Iphone की बिक्री में लगातार उछाल देखने को मिला है इस कारण Apple भी अपने ज्यादा से ज्यादा हेडसेट भारत में उतारना चाहता है, इसी के साथ ही चीन और अमेरिका में बढते ट्रेड वार के फलस्वरूप भारत एक अच्छा विकल्प बन सकता है, पिछले कुछ सालों में अमेरिका और भारत के रिश्तो में लगातार सुधार ही आते गए है.

Apple Iphone
US – China की Trade वार का दुनिया पर प्रभाव

फिलहाल भारत में IPhone का निर्माण ताइवान की कंपनी Wistron करती है, ताईवान भी चीन से प्रतिस्पर्धा के चलते भारत जैसे लोकतांत्रिक देश से अपने संबंध अच्छे करना चाहता है. लेकिन भारत की सबसे बड़ी कंपनी टाटा अब फोन के सेक्टर में इन्वेस्ट करना चाहती है.

Apple Iphone पर टाटा समूह की भूमिका –

भारत में टाटा समूह के फैसले काफी अहम माने जाते है, इसी क्रम में टाटा समूह ने ताइवान की कंपनी Wistron के साथ मिलकर भारत में IPhone की Manufacturing को सुनिश्त करेंगे.

Apple Iphone
भारत के विकास का एक बड़ा हिस्सेदार TATA समूह

इसी के साथ भारत न केवल Iphone बनाएगा बल्कि उसे भारत से बाहर भी निर्यात करेगा। जिससे दुनिया में IPhone निर्यात 10 फीसदी भारत की ओर से हो जाएगा.

Also Visit – क्या है चीन और ताइवान के रिश्ते समझिए एक दम आसान भाषा में

क्या है टाटा समूह का प्लान – 

Wistron कोई नई कंपनी नहीं है भारत में इस कंपनी ने 2017 मे ही Entry ले ली थी लेकिन उस समय यह कंपनी छोटे स्केल पर Manufacturing कर रहा था, अब टाटा समूह Wistron के साथ 11000 करोड़ रुपए निवेश करना चाहता है.

वह तमिलनाडु में एक फोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोल सके जिससे यह बन सके OEM (Original Equipment Manufacturer) ताकि जो मोबाइल पार्ट्स का जो Import है वो कम से कम हो सके और वो पार्ट्स भारत में बनाए जा सके जिससे उनकी लागत है वो कम हो सके और कम दाम में आम आदमी भी आराम से खरीद सके.

Apple Iphone
भारत में Apple के फोन असेंबल करने वाली कंपनी wistron

उम्मीद है कि 2026 तक इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्ट 120 Billion होना चाहिए उसे हासिल करने में मदद मिलेगी और कुछ हद तक आम आदमी को भी राहत मिल सकती हैं.

 यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है।

देखना होगा भारत के मार्केट में IPhone कितने सस्ते होते है, जब भारत में चाइनीज कंपनियों पर टैक्स चोरी के आरोप लग रहें है ऐसे में एक दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार Apple के भारत में Manufacturing से भारत में रोजगार बढ़ेगा, साथ ही अच्छा होगा कि भारतीय कंपनियां भी स्मार्टफोन के व्यापार में उतरें। Micromax जैसे ब्रांड भी मार्केट में वापसी लें.

Apple Iphone की भारतीय बाजार में मांग लगातार बढ़ती ही रही है दुनिया जब कोरोना महामारी से लड़ रही थी. इस वक्त भी भारत स्मार्ट फोन के लिए सबसे अच्छा मार्केट बना रहा. फिलहाल चर्चा Apple के नए Iphone-14 और नए OS IOS-16  की हो रही है.

7 सितम्बर को Iphone-14 कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वाटर में लांच किया गया इसी के साथ 12 सितम्बर की रात से IOS -16 की Update भी लोगों को मिलने लगी है.

आपको हमारी खबर कैसी लगी आप कमेंट बाक्स में अपनी राय बता सकते है। इस तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए बने रहें हमारी Web Site पर.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here