दिल्ली का नाम बदलने की उठी थी मांग
दरसअल समय समय पर दिल्ली शहर का नाम बदलने की मांग भी उछती रहती है। इस दिशा में कई बार अखिल भारतीय हिंदू महासभा और संत महासभा ने प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र भी लिखा है और कहा है कि दिल्ली का मान इंदप्रस्थ होना चाहिए।
मुगल गार्डन में देखने लायक क्या-क्या है?
राष्ट्रपति भवन के पीछे बने मुगल गार्डन 13 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसकी लंबाई 200 मीटर है। जबकि चौड़ाई 175 मीटर की है। गार्डन को चार भागों में बांटा गया है – चतुर्भुज आकार, लम्बा उद्यान, पर्दा गार्डन तथा वृत्ताकार उद्यान। क्या आप फूलों के शौकीन हैं ? भारत में इससे अच्छा कोई बाग़ नहीं मिलेगा। भारत के किसी भी स्थान पर इतने सारे फूलों की बागवानी एक जगह पर नहीं होती है।इस बगीचे में 3000 से ज्यादा फूलों के पौधे हैं। 135 प्रकार के सिर्फ गुलाब के फूल हैं। 33 जड़ी बूटी के पौधे तथा 300 बोनसाई है अगर आप जाएंगे तो आपको पछतावा नहीं होगा। फूलों को देख कर आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा। पूरे परिवार के साथ एक बार मुगल गार्डन जा सकते हैं। किसी प्रकार का एंट्री फीस नहीं लगता है।
अब तक इन जगहों के बदले गए है नाम
- कनॉट प्लेस- राजीव चौक
- मुगल गार्डन- अमृत उद्यान
- राजपथ- कर्तव्य पथ
- महरौली- बदरपुर रोड- आचार्य महाप्रज्ञ मार्ग
- रेस कोर्ड रोड- लोक कल्याण मार्ग
- डलहौजी रोड- दाराशिकोह रोड
- तीन मूर्ति चौक- तीन मूर्ति हाइफा चौक
- लाजपत नगर फ्लाईओवर- झूलेलाल सेतु
- मोहम्मदपुर गांव- माधवपुरम
- फिरोजशाह कोटला स्टेडियम- अरुण जेटली स्टेडियम
- प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन- सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन
- बारापूला एलिवेटेड रोड- बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु
- औरंगजेब रोड- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग
- मुकरबा चौक: शहीद कैप्टन विक्रम बतरा चौक