अल्लू अर्जुन ने अनुपम खैर के ट्वीट का दिया जवाब, साथ में काम करने की जताई इच्छा

0
226
पुष्पा
Spread the love

द न्यूज़ 15
मुंबई। सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है। अभिनेता अनुपम खेर फिल्म देखने के बाद इतने ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे कि उन्होंने ये लंबा-चौड़ा ट्वीट कर डाला और लिखा, ‘पुष्पा देखी। सही मायने में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है। लार्जर दैन लाइफ, जोश से भर देने वाली और फुल पैसा वसूल। डियर अल्लू अर्जुन, तुम एक रॉकस्टार हो। तुम्हारा हर अंदाज और एटिट्यूड पसंद आया। तुम्हारे साथ काम करने के लिए बेताब हूं। पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हो।’
अल्लू अर्जुन ने अनुपम खेर के ट्वीट पर जवाब देते हुए सम्मान प्रकट किया और लिखा, ‘अनुपम जी, आपके द्वारा अपनी इतनी तारीफ सुन पाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।’
अल्लू अर्जुन ने लिखा, ‘मेरा सौभाग्य है। मुझे बहुत खुशी है कि आपको ऐसा महसूस हुआ। मुझे भी आपके साथ काम करके बहुत खुशी महसूस होगी। आपके इस प्यार के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।’ बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ बेहिसाब एक्शन और ड्रामा से लैस फिल्म है जिसने बिजनेस के मामले में रणवीर सिंह की ’83’ को भी पछाड़ दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here