स्वच्छता-व्रत को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं सभी नगरवासी : गरिमा

0
42
Spread the love

नगर के लाल बाजार, तीन लालटेन, हजारीमल धर्मशाला रोड, गुरुद्वारा रोड, नोनिया टोली में चला ‘स्वच्छता ही सेवा’ का अभियान, महापौर ने सार्वजनिक सड़क या खाली भूखंड पर कचरा रखने या फेकने को बताया दंडनीय अपराध,

जितेंद्र ने कुमार, बिट्टू
पश्चिम चम्पारण/बेतिया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को महापौर ने अपने नगर पार्षद पति और अन्य के साथ स्वयं झाड़ू लगाया। इसके तहत नगर निगम क्षेत्र में वार्ड 17 अंतर्गत लाल बाजार, तीन लालटेन, हजारीमल धर्मशाला रोड, गुरुद्वारा रोड, नोनिया टोली में व्यापक साफ सफाई की गई। इस मौके पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि सड़क पर कचरा रखना या फेकना दंडनीय अपराध है। इसलिए अपने आसपास महापौर के अलावें स्थानीय नगर पार्षद रोहित कुमार सिकारिया, स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर आदित्य मधुकर, पार्षद इंद्रजीत यादव आदि की झाड़ू लगाकर साफ सफाई में अपनी सहभागिता दिखाई।

इस मौके पर सबको प्रेरित करते हुए महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि “स्वच्छता ही सेवा” का यह अभियान एक सम्पूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए व्यापक पहल है। जिसका उद्देश्य दैनिक जीवन में स्वच्छता और सफाई के प्रति हम सबको जीवनभर की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि मैं अपने नगर निगम वासियों से अपील करती हूं कि अपने घर या प्रतिष्ठान के निकलने वाला सुखा और गीला कचरा डस्टविन में अलग अलग डालें। महापौर ने लोगों से कहा कि स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं, आसपास साफ सफाई रखें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। मौके पर पार्षद मनोज कुमार, ओबैद अहमद, अधिकारी अशफाक अहमद, अधिकारी अर्पित राय, सफाई निरीक्षक जुलम साह, घारी प्रभारी तबरेज आलम, वार्ड जमादार इंदल कुमार, समाजसेवी नवेंदु चतुर्वेदी एवं वार्ड नंबर 17 के स्थानीय नागरिको ने स्वच्छता की इस अभियान में भागीदारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here