उनके पाले पोसे बाहर आ रहे हैं हिरासत से, आशीष मिश्रा की जमानत पर अखिलेश यादव का तंज

0
192
Spread the love

द न्यूज 15

नई दिल्ली। लखीमपुर हिंसा केस के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हालांकि संभावना है कि वे शुक्रवार तक जेल से बाहर आ सकते हैं। आशीष केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे हैं। तीन अक्‍टूबर 2021 को किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार डालने के मामले में वह मुख्‍य आरोपी हैं। इस घटना में चार किसानों सहित कुल आठ लोगों की मौत हुई थी। आशीष मिश्रा की जमानत पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है।
गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दी। मामले की सुनवाई पहले ही हो चुकी थी। आज कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुनाया है। बताया जा रहा है कि बेल बांड भरने के बाद आशीष को कल जेल से रिहाई मिल सकती है। आशीष मिश्रा की जमानत पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “ख़बरदार रहना ज़ुल्मी हुकूमत की सियासत से, उनके पाले-पोसे बाहर आ रहे हैं… हिरासत से”। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव का ये ट्वीट आशीष मिश्रा को लेकर किया गया है। हालांकि उन्होंने इसमें किसी का नाम नहीं लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here