भुगतान के लिए सहारा के ऑफिसों पर करना होगा आंदोलन : विजय वर्मा 

आंदोलन

राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राजस्थान प्रभारी ने सहारा पीड़ितों के साथ बैठक कर लड़ाई लड़ने का किया आह्वान 

द न्यूज 15 
जयपुर। राजस्थान के सहारा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राजस्थान प्रभारी विजय वर्मा ने कमर कस ली है। वह अपने गृह जनपद उदयपुर से रोज-रोज प्रशासन को भुगतान दिलाने के लिए दबाव बना रहे हैं। मीडिया को नसीहत दे रहे हैं। निवेशकों और जमाकर्ताओं से कानूनी कार्रवाई और आंदोलन करने का आह्वान कर रहे हैं। बयान जारी कर विजय वर्मा ने कहा है कि अब समय आ गया है कि सहारा भुगतान के लिए युद्धस्तर पर आंदोलन छेड़ना होगा। उन्होंने सहारा पीड़ितों के साथ एक बैठक कर उनको अपनी लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि घर बैठे पैसा नहीं मिलने वाला है। सड़कों पर उतर ही भुगतान मिलेगा। उन्होंने सहारा से भुगतान की लड़ाई लड़ रहे सभी संगठनों से एक मंच पर आकर संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उनका संगठन पूरे देश में सहारा पीड़ितों की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उदयपुर की जनता का 2000 करोड़ रुपए डूबे सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी ने हड़पा हुआ है। सहारा का स्थानीय प्रबंधन पीड़ितों के साथ धोखा करने के लिए पेपर बदलने के लिए नए-नए प्लान बना रहा है। निवेशकों और जमाकर्ताओं का ध्यान भटकाने के लिए प्रशासन को गुमराह करने के लिए नई-नई प्लानिंग की जा रही है। उन्होंने सहारा पीड़ितों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में सहारा के आफिसों पर दबाव बनाएं तभी सभी का भुगतान हो पाएगा।
उन्होंने कहा कि रीजनल मैनेजर और सेक्टर मैनेजर मौका देख कर पतली गली से भाग निकलते हैं और दूसरा स्टाफ आगे का बहाना बनाकर निवेशकों और जमाकर्ताओं को टाल देते हैं। उन्होंने कहा कि अब सभी को अपने-अपने स्थानीय सहारा के ऑफिसों पर दबाव बनाना होगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *