किसान आंदोलन खत्म होने के बाद खुले रास्ते, आम जनता दिखी खुश | thenews15

0
219
Spread the love

काफी लम्बे समय से हो रहे आंदोलन की वजह से रस्ते बंद होने के कारण लोगो को आखिरकार मिली राहत। आपको बता दे की किसान आंदोलन साल 2019 अगस्त में शुरू हुआ था और यह आंदोलन 2020 तक चलता रहा. लोगो को लग रहा था की यह आंदोलन शायद ही थमे. लेकिन अब यह आंदोलन ख़त्म हो चूका है. सरकार ने तीनो बिल को वापस कर किसानो के अपने घर जाने का रास्ता साफ़ कर दिया है. ऐसे में बात करे आम लोगो की तो उन्हें काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा था क्यूंकि इस आंदोलन के कारण उन्हें अपने काम पर जाने में कभी कभी देरी हो जाती थी तो काफी लोगो को रास्ता बंद होने की वजह से घूम कर लम्बे रस्ते से जाना पड़ता था. सरकार और किसान के बीच आम जनता पूरी तरह सफर कर रही थी. लेकिन अब उन्हें इस समस्या से लम्बे समय बाद राहत मिल चुकी है. दिल्ली से गाज़ीपुर बॉर्डर और गाज़ियाबाद जाने के लिए सारे रास्तो को खोल दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here