द न्यूज 15 ब्यूरो
नई दिल्ली। आबकारी घोटाले में सीबीआई ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को गिरफ्तार किया है. के. कविथा फिलहाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनसे सीबीआई ने हाल ही में पूछताछ की थी। ईडी दिल्ली आबकारी घोटाले में पहले ही के. कविता को गिरफ्तार कर चुकी है। मार्च में ईडी की गिरफ्तारी के बाद अब सीबीआई की तरफ से अरेस्टिंग की खबर के बाद कई लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर सीबीआई ने के. कविता को क्यों गिरफ्तार किया है।
इस तरह इस घोटाले की जांच में हुई एंट्री
इस मामले की जांच में कविता की एंट्री 1 दिसंबर 2022 को हुई. CBI की एक टीम ने कविता से दिल्ली आबकारी नीति घोटाले को लेकर पूछताछ की थी। टीम ने करीब 7 घंटे तक उनसे पूछताछ की थी।
इसलिए ईडी ने किया था गिरफ्तार
बीआरएस नेता के. कविता दिल्ली शराब घोटाला केस में आरोपी हैं। इसी केस में अरविंद केजरीवाल भी गिरफ्तार हुए हैं। केजरीवाल से पहले ईडी ने के. कविता को अरेस्ट किया था. ईडी की टीम ने के. कविता को इस मामले में दो समन जारी किए थे। कविता ने इस पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने ईडी के इन समन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई 19 मार्च 2024 के लिए टाल दी थी। इसी बीच ईडी की टीम ने 15 मार्च को के. कविता को अरेस्ट कर लिया था।