आदिल की सीक्रेट गर्लफ्रेंड हुई प्रेगनेंट,राखी सावंत ने किये श़ॉकिंग खुलासा

0
231
Spread the love

मासूम से दिखने वाले आदिल खान दुर्रानी की सीक्रेट गर्लफ्रेंड सामने आ गई है। जी हा राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी की बात की जाये तो इन दोनो के रिलेशन में काफी टाइम से उतार-चढ़ाव चल रहे थे। वही राखी का कहना था कि आदिल उन्हें शादी के बाद भी चीट कर रहे है। जहा पर हाल ही में राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी की सीक्रेट गर्लफेंड की पिक्चर्स शेयर की है। वही आदिल खान दुर्रानी अपनी न्यू गर्लफेंड के साथ काफी खुश नज़र आ रहे है। ये ही नहीं बल्कि राखी सावंत ने आदिल के खिलाफ कई चौकाने वाले खुलासे भी किये।जिसे सुनने के बाद उनके फैंस के होश उड़ गए। उससे पहले आप ये वीडियो देंखे…

राखी ने किया था तनु चंदेल का खुलासा

बता दें कि राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में कैमरे पर खुलासा किया था। ( yha
उन्होंने कहा था कि आदिल का तनु चंदेल नाम की लड़की के साथ एक्सट्रा मेरीड अफेयर चल रहा है। और वह राखी के कपड़े और गहने लेकर उस लड़की के साथ रहने चला गया है। राखी ने कहा कि शादी के बाद भी आदिल का 3 से 4 लड़ियों के साथ अफेयर चल रहा था। फिलहाल वह तनु चंदेल के साथ रिलेशन में है। पांच हफ्ते बाद जब वह शो से बाहर आईं तो उन्हें इस बात का पता चला था। हालांकि उन्होंने आदिल को मनाने की कोशिश की थी ताकि वह तनु से दूरी बना लें लेकिन उस समय राखी सावंत की मां काफी बीमार थीं और वह आदिल को ज्यादा समय नहीं दे पा रही थीं। राखी के मुताबिक आदिल ने मां की तबीयत खराब होने के समय उनका साथ नहीं दिया था। ऐसे में राखी पति आदिल से गुस्सा हो गई थीं। इससे पहले राखी ने पति आदिल को धमकी दी थी कि आदिलॉअगर तुम नहीं सुधरे तो मैं तुम्हारी पोल पट्टी खोल कर रख दूंगी। राखी ने आगे कहा कि जब वह बिग बॉस मराठी में थी तभी उनका अफेयर शुरू हो गया था। सोशल मीडिया आदिल और तनु की तस्वीर भी वायरल हो रही है।

आदिल की गर्लफ्रेंड तनु हुई प्रेगनेंट

कुछ दिनों पहले राखी सावंत ने बताया था कि उनके पति आदिल खान का एक्स्ट्रा मैरिटल है, उन्होंने तनु चंदेल उर्फ निवेदिता का नाम बताया था। हाल ही में राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बड़ा खुलासा कर रही हैं। बता दें राखी बोल रही है कि उन्होंने सुना है कि तनु चंदेल प्रेग्नेंट हैं। इसीलिए वह बाहर आकर शादी भी करने वाले हैं। राखी सावंत ने बताया आदिल को बेल नहीं मिली है। राखी ने कहा मैं तो हैरान हूं। पहले शादी की खबर और अब नवेदिता तनु चंदेल प्रेग्नेंट है। तभी वो शादी करने वाली है। तनु को बाहर आकर बताना चाहिए कि वह प्रेग्नेंट है कि नहीं। मैं शुक्रिया करना चाहती हूं। मुंबई और मैसूर पुलिस का। जिन्होंने आदिल के खिलाफ रेप मामले को उजागर किया। ये बहुत हैरान करने वाला है। (BtownReport)-cutsy shirts wali vdeo ka rakhi sawant ke

राखी सावंत ने दी तनु नवेदिता चंदाल को बद्दुआ

हाल में ही राखी सावंत ने नए वीडियो में तनु चंदेल का नाम बिगाड़ते हुए कहा था कि ‘तनु नवेदिता चंदेल के नाम में ही चंडाल है। तू बहुत बड़ी चंडाल है। नवेदिता तूने मेरा घर और दिल तोड़ा है। मैं तुझे बद्दुआ देती हूं। वो बीवी का नहीं हुआ तो तेरा भी नहीं होगा।’

तनु चंदेल और आदिल की तस्वीरें वायरल

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर तनु चंदेल और आदिल की कई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। राखी ने बताया है कि तनु चंदेल इंदौर की रहने वाली हैं। वहीं पर इस लड़की का एक फ्लैट भी है। इसकी एक खुद की बीएमडब्ल्यू कार भी है। राखी के मुताबिक, तनु आईआईटी से पासआउट हैं और फिलहाल एक बिजनेसवुमन हैं। राखी का कहना है कि तनु बॉलीवुड में पिछले 8 सालों से स्ट्रगल कर रही हैं और कुछ छोटे प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुकी हैं। वह फिलहाल 37 साल की हैं।

कौन है तनु चंदेल उर्फ

तनु चंदेल का जन्म 13 जनवरी 1989 को सतना जिले में एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ, स्कूली शिक्षा के बाद ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा दाखिला लिया यहाँ पर “M.Com” तक पढाई की और यहाँ से पढाई करने के बाद तनु ने नबाबों के शहर लखनऊ के रास्ते मायानगरी मुंबई तक का सफर तय किया इस बीच तनु चंदेल ने काफी स्ट्रगल किया जैसा की तनु चंदेल ने मीडिया में साक्षात्कार के दौरान अक्सर बताया करती थी।तनु ने कई सारे गानों के एल्बम में काम किया है तनु चंदेल लग्जरी गाड़ियों जैसे “BMW” “Mercedes-Benz” जैसी महगी गाड़ियों की शौकीन है। निवेदिता ने अपना एक गारमेंट्स ब्रांड्स “Nivedita Fashion” का स्टार्टअप भी किया था। तनु चंदेल उस वक़्त सुर्खियों में आई जब राखी सामंत ने अपने पति आदिल दुर्रानी से अवैध संबंधों का की बात मीडिया के सामने की। ( is pure script me video lagana) cutsy me tani ka insta account) ( is pure script me video lagana) cutsy me tanu ka insta account)

तनु ने किया रिएक्ट कहा मुझे मत घसीटो

तनु ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने राखी के आरोपों और पूरे विवाद पर बात की है। उन्होंने लिखा- राखी मैंने तुमको और तुम्हारे दोस्तों को पहले ही बताया है कि मैं तुम्हारे आदिल के साथ नहीं हूं। पूरी बात जानने के बाद भी मैं आदिल का साइड नहीं ले रही हूं। ये तुम्हारा और तुम्हारे पति (Adil Khan) का मैटर है। मुझे इसमें मत घसीटो। इससे पहले आदिल खान (Adil Khan Durrani) की एक्स गर्लफ्रेंड रोशिला ने भी दोनों के मैटर पर रिएक्ट किया था। उन्होंने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा था कि मुझे बीच में मत घसीटो, आपके आरोपों से तंग आ गई हूं। आपको बता दें, आदिल एक समय में रोशिला के साथ रिलेशनशिप में थे। इसके बाद आदिल का नाम तनु से जुड़ा। इस बारे में खुद राखी ने ही दावा किया था।

राखी सावंत के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर बताये…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here