अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने Suicide Note में बयान किया अपना दुख

0
393
Spread the love

वैशाली ठक्कर के Suicide से उनका परिवार ही नहीं बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री भी परेशान है। अभिनेत्री के परिवार वालों ने न्याय की गुआर लगाई है। परिवार के मुताबिक, उन्हें नहीं पता था कि पड़ोसी राहुल, वैशाली को इस तरह परेशान करता था, अगर पता होता तो राहुल के खिलाफ Action लिया गया होता। वैशाली ने सुसाइड नोट में राहुल को दोषी बताया है।

Who Is Rahul Navlani: कौन है राहुल? जिसने बर्बाद की वैशाली की जिंदगी, मौत पर हुई खत्म - vaishali takkar suicide case who is rahul navlani ex boyfriend wanted to ruin actress

वैशाली ठक्कर के इस कदम ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को हैरान परेशान कर दिया है। वैशाली ने 30 साल की उम्र में ये कदम उठा लिया। इसका दोषी एक्ट्रेस ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी को ठहराया है। राहुल, वैशाली को पिछले 2.5 साल से परेशान कर रहा था। एक्ट्रेस की मौत से उनका परिवार सकाफी दुखी है और उन्होंने इंसाफ की मांग की है।

भाई ने सुसाइड के पीछे का सच

वैशाली ठक्कर के भाई ने मीडिया से बात चीत के दौरान ये बोला- ‘वो लड़का ज्यादा परेशान कर रहा था। हमने उसके परिवारवालों से बात की। फिर भी वो नहीं मान रहा था। बहुत ज्यादा इंटरफेयर करता रहा। हमें ऐसा लगा था कि हमारे पड़ोसी हैं बात करके मामला सुलझ जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बात आगे बढ़ती गई। वो बहुत परेशान करते गए। पूरी जीवन गाथा वैशाली ने डायरी में लिखी थी।

Case against actor Vaishali Takkar's ex-boyfriend for abetting suicide - India Today

अपने रिलेशनशिप के बारे में लिखा था। वो लोग भी घूमने फिरने गए होंगे वहां फोटो खिंचवाई होंगी। राहुल धमकी देता था कि मैं फोटो सबको दिखा दूंगा। तेरा घर नहीं बसने दूंगा। अभी Vaishali Thakkar की एक जगह सगाई हुई थी तो राहुल मैसेज करता था कि इस लड़के से बात मत कर, सगाई मत कर। Vaishali Thakkar जिस सीरियल में काम करती थी वो खत्म हो गया था। तो हमने इंदौर बुला लिया उन्हें क्योंकि यहां पर शादी की प्लानिंग चल रही थी। शादी की और जो लड़के का तनाव था, इसकी वजह से वैशाली डिप्रेशन में थी।

ये भी पढ़ें: ऐसी भी क्या मजबूरी थी साजिद खान की, कूड़े में पड़ी मक्खन खाने को बोला

वैशाली के पिता ने मांगा इंसाफ             

Vaishali Thakkar के पिता ने मीडिया से बातचीत में बेटी के लिए न्याय की मांग की है । वे कहते हैं- ‘हमारी बेटी चली गई है, उसे जो तकलीफ मिली है। हमें न्याय चाहिए। बहुत नुकसान हुआ है। हमें नहीं मालूम था वो पिछले 2.5 सालों से ये झेल रही थी। अगर मालूम होता तो ऐसा नहीं होता।

Vaishali Takkar's Brother Reveals How Rahul Navlani Used To Threaten Her, Says 'Usne Diary Me Sab..'

बिटिया की 20 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज होने वाली थी। अगर हमें राहुल के बारे में कुछ भी पता होता तो एक्शन लेते। हमें कभी आभास नहीं हुआ कि वो परेशान हैं। हमने पुलिस को बयान दिया है। हमें अपनी बेटी के लिए उचित न्याय चाहिए।’

सुसाइड पर क्या बोलीं मां?

Vaishali Thakkar की मां ने बेटी के लिए इंसाफ मांगा है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- ‘जो भी हुआ है सभी को पता है। सबने न्यूज देख ली है। लेकिन जिस कारण हुआ है उनका न्याय मेरी बच्ची को मिलना चाहिए। राहुल नाम के लड़के का नाम लेकर गई है वो अपने नोट में। उसको सजा मिलनी चाहिए। उसको सजा मिलेगी तो Vaishali Thakkar की आत्मा को शांति मिलेगी। दो दिन पहले उसने बताया था तो हमने राहुल के घर जाकर और उन्हें यहां बुलाकर बात भी की थी।’

Vaishali Takkar Suicide: शादी से 4 दिन पहले वैशाली ठक्कर ने मौत को चुना, सुसाइड नोट में लिखा- राहुल ने किया मेरा शोषण - Vaishali Takkar Suicide note shocking revelation actress was

सुसाइड नोट में था किसका नाम?

Vaishali Thakkar ने अपने नोट में अपने पड़ोसी राहुल और उसकी पत्नी दिशा का नाम लिखा था। दोनों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें सजा दिलवाने की मांग की है। Vaishali Thakkar के सुसाइड नोट में आखिरी शब्द थे I Quit।  वैशाली की मितेश से शादी होने वाली थी, सुसाइड नोट में वैशाली ने मितेश से भी माफी मांगी।

vaishali takkar viral suicide note mentioned i quit and harassment by rahul and disha - वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में बताया क्यों दी जान, लिखा- मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी

बहुत से शोज में वैशाली कर चुकी हैं काम

Vaishali Thakkar के परिवार का हाल बहुत ही खराब है। जिस घर में शादी की खुशियां बटने वाली थी अब उस घर में शोक का मातम मानेगा। वैशाली सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठा लेंगी किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी थी।  वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में पेरेंट्स से माफी मांगी है।

Vaishali Thakkar Suicide: फांसी लगाकर TV Actress नें क्यों की आत्महत्या,जानें वजह! - Newz16.com

इस सुसाइड नोट में Vaishali Thakkar  के आखिरी शब्द थे- I quit। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वैशाली ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से एक्टिंग करियर शुरू किया था। वे ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर्स, विश या अमृत, मनमोहिनी 2, रक्षाबंधन जैसे शोज में दिखी थी।’

ये भी पढ़ें: Big B के 80th जन्मदिन पर हुई Theatres में एक Special Screening

– Taruuna Qasba

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here