एक्टर कुणाल खेमू से बीच सड़क बदतमीजी, शख्स ने ओवरटेक कर गालियां दीं, पुलिस से की शिकायत

0
174
Spread the love

कुणाल खेमू ने 6 मार्च का एक वाकया साझा करते हुए मुंबई पुलिस से कार्रवाई की अपील की है। 

द न्यूज 15 
नई दिल्ली। एक्टर कुणाल खेमू और उनके परिवार के साथ सरेराह बदतमीजी और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिये खुद पूरा वाकया सुनाया है। घटना 6 मार्च की है। अभिनेता अपने परिवार के साथ बाहर जा रहे थे। इसी दौरान वाकया हुआ। कुणाल खेमू ने अपने ट्विटर हैंडल पर घटना का सिलसिलेवार जिक्र किया है और मुंबई पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
क्या है वाकया? कुणाल खेमू ने अपनी पोस्ट में लिखा, ”आज सुबह 9 बजे मैं अपनी पत्नी, बेटी और अपने पड़ोसी को उसके दो बच्चों के साथ नाश्ते के लिए ले गया। रास्ते में जुहू में PY पंजीकृत कार चालक न केवल तेज हॉर्न बजाने लगा बल्कि ओवरटेक करने की कोशिश भी कर रहा था।’
अभिनेता ने लिखा, ‘वह शख़्स बेहद खराब तरीके से गाड़ी चला रहा था और लगातार हॉर्न बजाए जा रहा था। इसी दौरान अचानक मेरे सामने अपनी गाड़ी सटा दी और टक्कर होते-होते बची। मुझे अचानक तेज ब्रेक लगाना पड़ा।’
आगे कुणाल ने लिखा, ‘शख़्स के इस लापरवाह व्यवहार ने न केवल उसकी जान जोखिम में डाल दी, बल्कि मेरी कार में बैठे सभी की सुरक्षा को भी खतरे में डाला। मुझे टक्कर से बचने के लिए हार्ड ब्रेक लगाना पड़ा, जो डरा देने वाला था… कम से कम मेरी कार में बैठे बच्चों के लिए।’

मुंबई पुलिस से ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करते हुए, कुणाल ने लिखा, ”जब तक मैंने ये सब रिकॉर्ड करने के लिए अपना फोन निकाला, तब तक वो वापस अपनी कार में सवार हो गया और भाग गया। मैं मुंबई पुलिस से इस अप्रिय और अशोभनीय व्यवहार की जांच करने का अनुरोध करता हूं।” कुणाल की इस पोस्ट को उनकी पत्नी सोहा अली खान ने भी शेयर किया है।
कुणाल खेमू की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। शिकायत दर्ज करते हुए कुणाल के ट्वीट का जवाब दिया है। मुंबई पुलिस ने लिखा- ‘सांताक्रूज ट्रैफिक डिवीजन को एक्शन लेने के लिए इन्फॉर्म कर दिया गया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here