Site icon The News15

24 सीटों पर AAP ने घोषित किए उम्मीदवार : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

द न्यूज़ 15

देहरादून। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में अपने 24 प्रत्याशियों की सूची जारी की। गंगोत्री से कर्नल अजय कोठियाल प्रत्याशी घोषित, घनसाली से विजय शाह प्रत्याशी, विकासनगर से प्रवीण बंसल, राजपुर से डिंपल सिंह, ऋषिकेश से डॉ राजे नेगी, रानीपुर से प्रशांत राय, भगवानपुर से प्रेम सिंह, पिरान कलियर से शादाब आलम, मंगलोर से नवनीत राठी, हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा, पौड़ी से मनोहर लाल पहाड़िया, चौबट्टाखाल से दिगमोहन नेगी, कपकोट से भूपेश उपाध्याय, बागेश्वर से बंसत कुमार, सल्ट से सुरेश चंद्र बिष्ट, सोमेश्वर से डॉ हरीश आर्य, अल्मोड़ा से अमित जोशी, लोहाघाट से राजेश बिष्ट, चंपावत से मदन मेहर, हल्द्वानी से समित टिक्कू, रामनगर से शिशुपाल रावत, जसपुर से डॉ यूनुस चौधरी, काशीपुर से दीपक बाली और सितारगंज से अजय जैसवाल प्रत्याशी बनाए गए हैं।

Exit mobile version