करनाल (विसु)। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन 9 दिसंबर से 11 दिसंबर 2024 तक प्रातः: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ. मंगलसेन सभागार में भव्य ढंग से किया जाएगा जिसमें अध्यात्म, कला एवं संस्कृति का अद्भुत संगम नजर आएगा। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय महोत्सव से संबंधित लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्कूली बच्चों तथा लोक कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित मनमोहक व आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
बॉक्स: 9 दिसंबर को हवन यज्ञ व श्रीमद्भगवत गीता की आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ, विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि 9 दिसंबर को हवन यज्ञ व श्रीमद्भगवत गीता की आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष व घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और हवन यज्ञ में आहुति डालेंगे तथा प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रकाश पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की जाएगी और भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणवी लोक कलाकार ईश्वर शर्मा पार्टी और तनु शर्मा पार्टी अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे।
बॉक्स: 10 दिसंबर को गीता सेमिनार व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि करनाल के विधायक जगमोहन आनंद तथा नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी करेंगे शिरकत
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि 10 दिसंबर को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद तथा नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी शिरकत करेंगे। इस दिन गीता सेमिनार का आयोजन होगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सेमिनार में वक्ता के तौर पर राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रो० दीपक, प्रो० विरेंद्र चौहान तथा पूर्व उपकुलपति राधेश्याम शर्मा अपना उद्बोधन देंगे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा श£ोकोच्चारण किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली छात्रों तथा लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इनमें रवि कुमार पार्टी तथा प्रदीप सैनी पाटी की प्रस्तुति शामिल रहेगी।
11 दिसंबर को नगर शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन : इंद्री के विधायक रामकुमार
कश्यप, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद तथा असंध के विधायक योगेंद्र राणा मुख्य अतिथि के तौर पर करेंगे शिरकत।
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि गीता महोत्सव के अंतिम दिन यानी 11 दिसंबर को रामलीला ग्राउंड से नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी और 3 श्लोकों का उच्चारण होगा। इसके बाद 12 बजे डॉ. मंगलसेन सभागार परिसर में गीता के 18 अध्यायों के श्लोकों का उच्चारण कुरुक्षेत्र से लाइव प्रसारण देखने और सुनने का मिलेगा। इस दिन उक्त कार्यक्रमों में इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद तथा असंध के विधायक योगेंद्र राणा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके उपरांत मुख्य मंच पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।