करनाल, (विसु)। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के आगामी चुनावों की वोट बनवाने के लिए आज डेरा कार सेवा में एक सुविधा केंद्र की शुरुआत की गई। हरियाणा सिख एकता दल की और से बाबा सुखा सिंह के सहयोग से शुरू किए गए इस सुविधा केंद्र में करनाल जिला के सभी वार्डों की गुरुद्वारा चुनाव के लिए वोट बनवाने में सहयोग किया जाएगा। हरियाणा सिख एकता दल की और से जगतार सिंह सुबह 10 बजे से 5 बजे तक इस सुविधा केंद्र में उपलब्ध रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा सिख एकता दल की और से प्रीतपाल सिंह पन्नू, जगदीप सिंह औलख, गुरतेज सिंह खालसा व अमृत पाल सिंह बुग्गा ने बताया कि इन चुनावों के लिए दस गुरु साहिबान व गुरु ग्रंथ साहिब में ही आस्था रखने वाले केस धारी सिख अपनी वोट बनवा सकते हैं। एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु के सभी सिख गुरुद्वारा चुनाव के लिए वोट बनवाकर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों हरियाणा सिख एकता दल के डेलीगेशन के साथ हुई बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री व गुरुद्वारा चुनाव के आयुक्त जस्टिस (रिटायर्ड जज) एच एस भल्ला ने जनवरी तक चुनाव करवाने का वायदा किया था व विगत दिनों हरियाणा विधान सभा में भी मुख्यमंत्री ने चुनाव जल्दी करवाने की बात दोहराई थी। अभी तक हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव के लिए लगभग तीन लाख वोट बनाये गए हैं जो सिखों की हरियाणा में वास्तविक संख्या से बहुत कम हैं। प्रीतपाल सिंह पन्नू ने कहा कि हर सिख को आगे आकर वोट जरूर बनवानी चाहिए क्योंकि यह हमारे अस्तित्व और पहचान के लिए बेहद जरूरी है। लोकतंत्र में किसी भी समुदाय की गिनती उसके व उसकी आने वाले पीढ़ी के अच्छे भविष्य के लिए अहम भूमिका निभाती है।
जगदीप सिंह औलख ने कहा कि बाबा सुखा सिंह के सहयोग से शुरू लिया गया यह सुविधा केंद्र हर प्रकार की पार्टी बाजी व धड़ेबन्दी से ऊपर उठकर आम संगत की सुविधा के लिए है। उन्होंने अपने ऐलान को फिर दोहराया कि हरियाणा सिख एकता दल न तो चुनाव लड़ेगा न ही लड़वाएगा लेकिन केवल सेवा भाव से सिख संगत की ज़्यादा से ज़्यादा वोट बनवाने व सिख हकों की पूर्ति के लिए कार्य करता रहेगा। अमृत पाल सिंह बग्गा ने फ़ार्म दिखाते हुए कहा कि करनाल जिला की गुरुद्वारा कमेटियां, सिख संस्थाएं व सिख नौजवान यहाँ से फ़ार्म ले जायें व हर फ़ार्म के साथ आवेदक की एक फोटो व आधार कार्ड की कॉपी लगाकर अपने एसडीएम कार्यालय अथवा डेरा कार सेवा में जमा करवा दें। गुरतेज सिंह खालसा ने बताया कि हरियाणा सिख एकता दल द्वारा आज पहले सुविधा केंद्र की शुरुआत की गई है व जल्दी ही हरियाणा के अन्य जिलों में भी ऐसे केंद्र शुरू किए जाएँगे। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह बांसा, मनजीत सिंह सोनी, मनिंदर सिंह बब्बू, शमशेर सिंह मौजूद रहे।