
पश्चिम चंपारण/बेतिया। मधुकर एंटरप्राइजेज नरकटियागंज द्वारा मैनाटांड़ ब्लॉक में डिलीवरी फंक्शन सह कस्टमर मीट का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीक और विश्वसनीय मशीनरी से जोड़ना रहा। कार्यक्रम के दौरान आयशर ट्रैक्टर की विशेषताओं, इसकी उच्च तकनीक और ईंधन-किफायती प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी गई। कंपनी के एरिया इंचार्ज सत्यम सिंह ने किसानों और ग्राहकों को संबोधित करते हुए बताया कि आयशर ट्रैक्टर कैसे कम लागत में अधिक कार्यक्षमता प्रदान करता है और विभिन्न एचपी रेंज में उपलब्ध है। जिससे हर वर्ग का किसान लाभान्वित हो सकता है।
एजेंसी के प्रोप्राइटर ने उपस्थित ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि मधुकर एंटरप्राइजेज हमेशा बेहतर सेल्स और सर्विस सपोर्ट देने के लिए प्रतिबद्ध है।