अररिया में भीषण सड़क हादसा

0
15

-शादी समारोह में जा रही बस ट्रक से टकराई
-21 लोग घायल
-दुल्हन भी शामिल

अररिया : फारबिसगंज के रामपुर उत्तर पंचायत स्थित पावर ग्रिड के पास एनएच-27 पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से बिहार के पूर्णिया में शादी समारोह में शामिल होने आ रही एक बस सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 21 लोग घायल हो गए, जिनमें दुल्हन कुमारी शिल्पा भी शामिल हैं। बस में सवार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए मधुबनी के रहने वाले डॉ. गौरव कुमार के साथ कुमारी शिल्पा की शादी में जा रहे थे। हादसा पूर्णिया से महज 70 किलोमीटर पहले फारबिसगंज के पास हुआ। दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

चार की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर:

फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा व थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अस्पताल में डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. मुन्ना कुमार, डॉ. राजीव बसाक व डॉ. मनोज कुमार की टीम ने घायलों का इलाज किया। गंभीर रूप से घायल लीलावती देवी, श्यामराम, इंदु कुमारी और निधि कुमारी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह:

दुल्हन के पिता राजेश वर्मा ने बताया कि बस चालक को कई बार स्पीड कम करने को कहा गया था, लेकिन वह नहीं माना। तेज रफ्तार के कारण बस ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।

घायलों की सूची:

राजेश वर्मा, राकेश वर्मा, कुमारी शिल्पा, अंजलि वर्मा, इंदु कुमारी, निधि कुमारी, आरती देवी, अभिषेक यादव, श्याम शर्मा, आभा वर्मा, इंद्रजीत वर्मा, गायत्री वर्मा, तारा देवी, अखिलेश कुमार, लता भारती, श्यामराम, आरती देवी, अली हुसैन, लीलावती देवी, विजय लक्ष्मी समेत अन्य।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और ड्राइवर की भूमिका पर भी नजर रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here