बिहार में पहली बार सेपकटाकरा वर्ल्ड कप

0
8
Spread the love

 खेल मंत्री ने भारतीय टीम की जर्सी का किया अनावरण

पटना । दीपक कुमार तिवारी

बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने आज पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में आयोजित एक भव्य समारोह में भारतीय सेपकटाकरा टीम की जर्सी का अनावरण किया। इस मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी और सेपकटाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह दहिया सहित भारतीय टीम के खिलाड़ी भी उपस्थित थे।

खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने इस अवसर पर कहा कि बिहार पहली बार सेपकटाकरा वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। आज खेल आंदोलन गांव-गांव तक पहुंच चुका है, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।

उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस आयोजन से न सिर्फ बिहार के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि खेल जगत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार की छवि और मजबूत होगी।

भारतीय टीम की जर्सी पर रहेगा ‘बिहार’ का नाम:

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और सेपकटाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के बीच हुए एक महत्वपूर्ण समझौते के तहत अगले एक वर्ष तक भारतीय सेपकटाकरा टीम की जर्सी पर ‘बिहार’ का नाम अंकित रहेगा। यह पहल बिहार की खेल पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने के साथ-साथ पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देगी।

20 से 25 मार्च तक पटना में होगा सेपकटाकरा वर्ल्ड कप:

गौरतलब है कि सेपकटाकरा वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन पहली बार बिहार में हो रहा है। यह टूर्नामेंट 20 से 25 मार्च तक पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में 20 देशों की टीमें भाग लेंगी और 300 से अधिक खिलाड़ी व प्रशिक्षक इसमें शामिल होंगे।

इन देशों की टीमें लेंगी हिस्सा:

इस वर्ल्ड कप में जापान, म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया, ईरान, वियतनाम, भारत, ब्राजील, पोलैंड, फ्रांस, नेपाल, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, अमेरिका, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, इंडोनेशिया, इटली और चीनी ताइपे की टीमें रोमांचक मुकाबले खेलेंगी।

150 मुकाबलों में दिखेगा सेपकटाकरा का रोमांच:

टूर्नामेंट में रेगु, डब्लस और क्वाड स्पर्धाओं के तहत कुल सात प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें तीन पुरुष, तीन महिला और एक मिक्सड स्पर्धा शामिल हैं। मेजबान भारत की महिला और पुरुष टीमें सभी स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी।

20 से 25 मार्च के दौरान कुल 150 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें सेपकटाकरा खेल के रोमांचक दांव-पेंच देखने को मिलेंगे।

बिहार की खेल पहचान को मिलेगा नया आयाम:

सेपकटाकरा वर्ल्ड कप का आयोजन बिहार को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। बिहार सरकार और खेल प्राधिकरण की इस पहल से बिहार के उभरते खिलाड़ियों को एक नया मंच मिलेगा, साथ ही राज्य की खेल संरचना को भी मजबूती मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here