मुजफ्फरपुर। जिले के बन्दरा प्रखंड के पिरापुर ढलान के पास सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास आरजेडी विधायक निरंजन राय ने किया। यह सड़क निर्माण कार्य विधायक निधि से किया जाएगा।
विधायक ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग पर इस सड़क का निर्माण शुरू किया जा रहा है। नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया और निर्माण कार्य को 15 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।इस दौरान उन्होंने राजद एवं तेजस्वी के विजन पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर स्थानीय मुखिया सह प्रखण्ड मुखिया संघ के अध्यक्ष गुड्डू कुमार, विभिन्न दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे। इस दौरान लोगों ने अपनी अन्य समस्याओं से भी विधायक को अवगत कराया।