बागमती नदी के भागमतपुर में विधायक निधि से बड़ी नाव का लोकार्पण

0
9
Spread the love

 तेजस्वी के एमएलए ने नीतीश-मोदी सरकार पर बोला हमला

मुजफ्फरपुर। जिले के बागमती नदी के भागमतपुर में विधायक निधि से दिए गए बड़ी नाव का गायघाट से आरजेडी विधायक निरंजन राय ने किया लोकार्पण।इस दौरान तेजस्वी के एमएलए निरंजन राय ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि गायघाट विधानसभा क्षेत्र में बागमती के 16 घाटों पर पुल निर्माण की शीघ्र एवं अनिवार्य जरूरत है,लेकिन तेजस्वी सरकार द्वारा स्वीकृत इन पुलों को नीतीश सरकार ने जानबूझकर रिजेक्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि जहां भी पुल निर्माण के लिए जरूरी घाट है,वहां वे विधायक निधि से नाव दे रहे हैं।इसी कड़ी में गायघाट के भागमतपुर घाट पर भी बड़ी नाव उन्होंने आज पार्टी एवं सामाजिक प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ लोगों के लिए लोकार्पित किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश-मोदी सरकार की कथनी-करनी में फर्क है।उन्होंने कई उदाहरणों से एनडीए सरकार पर हमला बोला।कहा कि 2025 में तेजस्वी सरकार के सत्ता में आने पर सभी हालात बदलेंगे।इस दौरान पार्टी,सामाजिक एवं ग्रामीण प्रतिनिधि अरविंद राय, विनोद यादव,राहुल कुमार,सुभाष यादव, लालबाबू राय, देवेंद्र यादव,धरवेंद्र यादव आदि भी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here