रवा राजपूत सेवा समिति की सभा का आयोजन 

0
6
Spread the love
द न्यूज 15 ब्यूरो 

मंडावर/बिजनौर। रवा राजपूत धर्मशाला भारत बिहार मंडावर रोड बिजनौर मे रवा राजपूत सेवा समिति रवा राजपूत धर्मशाला की आमसभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम किशन सिंह जी पूर्व ग्राम प्रधान नंगला महेश्वरी वर्तमान निवासी बिजनौर द्वारा की गई तथा बहुत ही सुंदर कुशल संचालन सेवानिवृत्त मंडल प्रमुख पीएनबी श्री यशपाल सिंह जी निवासी ग्राम बरमपुर वर्तमान निवास देहरादून जी द्वारा किया गया समिति कोषाध्यक्ष मास्टर श्री उमेश राजपूत जी द्वारा समिति आय व्यय का  ब्यूरा पढ़ कर सुनाया गया समिति के मुख्य संरक्षक श्री देवेंद्र सिंह राजपूत जी निवासी बिजनौर द्वारा वर्तमान समिति कार्यकारिणी का समय समाप्त होने पर अगले 5 वर्ष के लिए फिर से वर्तमान कार्यकारिणी को ही नई कार्यकारिणी घोषित करने का प्रस्ताव रखा जो सर्वसम्मति पास हुआ   अगला कार्य भार सोंपा गया श्री देवेंद्र सिंह जी बिजनौर मुख्य संरक्षक श्री महेश पाल सिंह जी बिजनौर संरक्षक श्री सत्येंद्र सिंह जी बिजनौर अध्यक्ष श्री रामकिशन सिंह जी बिजनौर उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार जी बिजनौर सचिव श्री प्रमोद कुमार जी बिजनौर उपसचिव श्री विनीत कुमार  जी बिजनौर संगठन मंत्री श्री देवराज सिंह जी बिजनौर सदस्य श्री सुधीर कुमार जी बिजनौर सदस्य श्री योगेश कुमार जी गजरौला सदस्य श्री अतुल कुमार जी बिजनौर सदस्य श्री मनीष कुमार जी बिजनौर सदस्य श्री कृपाल सिंह जी  ग्राम बहेड़ी सदस्य श्री महेंद्र सिंह जी गांधी ग्राम गजरौला ऑडिटर कार्यक्रम में समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह जी निवासी बिजनौर श्री हरि प्रकाश सिंह जी निवासी हरिद्वार श्री संजीव कुमार रवा दानवीर निवासी जयपुर राजस्थान द्वारा धर्मशाला में एक-एक कमरा बनवाने की घोषणा की एवं श्री यशपाल सिंह जी निवासी देहरादून श्री शिव कुमार राजपूत निवासी ग्राम पदमपुर समिति संरक्षक सदस्यता प्राप्त की कार्यक्रम में समिति सदस्य काफी संख्या में उपस्थित रहे श्री देवेंद्र सिंह जी श्री सत्येंद्र सिंह जी श्री राजपाल सिंह प्रधान जी श्री जगदीश सिंह जी श्री हरिप्रकाश सिंह जी श्री शिव कुमार राजपूत जी श्री मास्टर तिलक राम सिंह जी श्री शेखर सिंह जी श्री महेश पाल सिंह जी श्री ठाकुर सिंह जी श्री विनीत राजपूत जी ने अपने विचार व्यक्त किये समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बधाई शुभकामनाएं दी गई समिति की ओर से भोजन की व्यवस्था बहुत अच्छी रही अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here