खुसरूपुर। राज्य मुख्यालय के निर्देश में बिजली चोरी के खिलाफ विभाग छापेमारी कर रही है।कनीय अभियंता अमित कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार की रात थाना पुलिस के सहयोग से कई स्थानों पर छापेमारी की गई।इसी क्रम में छापेमारी दल ने छोटा हसनपुर के पास सड़क किनारे आटा चक्की मिल में छापेमारी की।इस प्रतिष्ठान में स्मार्ट मीटर को बाईपास कर मिल का संचालन किया जा रहा था।जांच दल ने मिल संचालक उमेश चंद्र पर चोरी से बिजली उपभोग के एवज में तीन लाख इकतीस हजार पांच सौ छब्बीस रुपए का जुर्माना किया है।कनीय अभियंता ने बताया कि आगे भी रात में बिजली चोरी के विरुद्ध सख्त अभियान चलाई जाएगी।