लोजपा (रामविलास) के स्थापना दिवस 28 नवंबर को पटना में, होगी रैली

0
30
Spread the love

अभिजीत पाण्डेय

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की ओर से 28 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रैली का आयोजन होगा।

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज होने लगी है। सभी दलें जीत की तैयारियों में जुट गई है। इस बीच लोजपा(रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान चुनाव को लेकर पूरी तरह एक्टिव हो गए हैं।

लोजपाआर के प्रमुख और सांसद चिराग पासवान ने कहा कि
पार्टी के सभी कार्यकर्ता गांव-गांव में चिराग पासवान बनकर जायेंगे और रैली में आने का आग्रह करेंगे।
चिराग ने पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण स्व. रामविलास पासवान जी को स्मरण करते हुयें कहा कि सन 2000 से आज तक पार्टी का जब से गठन हुआ। उन्होंने हमेशा अपने जीवन पर्यंत विपरीत परिस्थितियों से लड़ते रहे 2004 के लोकसभा चुनाव में पहली बार पार्टी ने लड़ने का काम किया। चार सांसद उस समय हमारे जीत कर आयें। उसमें से एक सांसद रामा किशोर जी साथ हैं। तब से पार्टी ने कई विपरीत परिस्थितियों से गुजरते हुए 2014 में 7 में से 6 सांसद जीते उसके बाद लगातार पार्टी ने अपनी कंसंट्रेट कंसिस्टेंसी बरकरार रखी हम लोगों ने 2014 में साबित किया। 2019 में और 2024 में पांचो की पांचों सांसद शत् प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ जीतकर साबित करने का काम किया।

उन्होने कहा अभी आगे का संघर्ष बाकी है जो तैयारी हमने रखी है। आज हम लोग यह संकल्प लेंगे कि आने वाले चुनाव में जो हमने 2024 के चुनाव में दिखाया है, इसी को आगे भी जारी रखना है। इसी को आगे लेकर चलेंगे और 2025 के चुनाव में इसी जज्बे से इसी ताकत से हम आगे बढ़ते हुए अपनी पार्टी को आगे बढ़ायें।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान सामने आया है। चिराग ने कहा, ‘यह की राजनीति नहीं है बल्कि हमारी मांग रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।’

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कहते हैं, “इस बार भी लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने कई दावे किए… असल में नतीजा क्या निकला? बिहार में अधिकतर सीटों पर हमारी जीत हुई। मेरी पार्टी ने सभी 5 सीटें जीतीं। जनता ने मन बना लिया है कि डबल इंजन की सरकार से ही बिहार का विकास हो सकता है। बिहार में एनडीए सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here