जितेन्द्र ठाकुर
मुजफ्फरनगर/ककरौली । अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस ने एक वंचित अपराधी को गिरफ्तार किया है तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
ककरौली थाना अध्यक्ष सुनील कसाना ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है, जिसमें एस एस आईं राजेश कुमार यादव उप निरीक्षक श्री खुशी लाल हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार शर्मा, कांस्टेबल मोन पाल को साथ लेकर छापेमारी करते हुए आरोपी अली नवाज पुत्र उस्मान गांव खेड़ी फिरोजाबाद को मकान से गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।