ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। दिल्ली में जैसे-जैसे गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे आग का तांडव भी देखने को मिलता जा रहा है। गुरुवार दोपहर इलाके में जामिया नगर इलाके से सामने आया है कि दिल्ली जल बोर्ड के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद धुआ निकलने लगा है। इसके बाद आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर 1:30 बजे जामिया नगर इलाके में आग लगने की सूचना फायर टीम को मिली जिसमें करीब 10 गाड़ियों को भेजा गया जिसकी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बता दे कि तब तक जल बोर्ड के पाइप और जेसीबी आग की भेंट चढ़ गई। इस हादसे में लाखों के नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने का कारण वेल्डिंग का कार्य बताया जा रहा है
फायर विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वेल्डिंग से जो चिंगारी उड़ी, उसी चिंगारी से आग लग गई। फिलहाल आग लगने के सही वजहों का पता पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार तेज धूप के साथ ही भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसके बाद आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है।