पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के 6 और महागठबंधन के 5 उम्मीदवार विधानपरिषद के लिये निर्विरोध निर्वाचित किए गये । बिहार विधान सभा सचिव राजकुमार ने गुरुवार को बिहार विधान परिषद के लिए विधानसभा कोटे के ग्यारह प्रत्याशियों की जीत की औपचारिक घोषणा की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खालिद अनवर तथा भाजपा के मंगल पांडेय, डा.लाल मोहन गुप्ता एवं अनामिका सिंह , हम के संतोष कुमार सुमन, राजद के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, सैयद फैसल अली एवं डा. उर्मिला ठाकुर और भाकपा माले से शशि यादव के विधानपरिषद के लिए निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा,पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री विजय चौधरी, विजेन्द्र यादव,श्रवण कुमार समेत कई सांसद व विधानमंडल के सदस्य उपस्थित थे।
भाजपा से अनामिका सिंह और लाल मोहन गुप्ता, राजद से फैसल अली तथा उर्मिला ठाकुर और भाकपा माले नेत्री शशि यादव विधानपरिषद के लिए नये चेहरे हैं ।
जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी चौथी बार तथा भाजपा के मंगल पांडेय,जदयू के खालिद अनवर और हम के संतोष कुमार सुमन पुनः विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करेंगे। वहीं राजद के अब्दुल बारी सिद्दिकी लम्बे समय के बाद विधान परिषद के दोबारा सदस्य बनेंगे ।