दूसरे प्रदेश से राजगीर आने वाली ट्रेनों में शराब कारोबारियों का बढ़ा सक्रियता

0
93
Spread the love

 राजगीर। दिल्ली से राजगीर आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में एवं वनारस से राजगीर आने वाले बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस में शराब कारोबारी का सक्रियता और चहल कदमी काफी बढ़ गया है । शराब कारोबारी द्वारा इन ट्रेनों से शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह शराब दिल्ली मुगलसराय और दिलदारनगर स्टेशनों पर ट्रेन में शराब कारोबारी द्वारा में चढ़ाया जाता है। दुकान से शराब लाकर ट्रेन पर चढ़ाने तक का काम वहां के स्थानीय कारोबारी द्वारा किया जाता है जो इस काम के बदले प्रति बैग 500 रू लेता है। एक पिठू बैग या स्कूल बैग में 10 से 12 शराब के बड़ा बोतल रखा जाता है। आजकल कोरियर बैग का भी सहारा शराब कारोबारी द्वारा लिया जा रहा है। राजगीर सहित नालंदा और बिहार शरीफ स्टेशनों पर इसे उतरा जाता है । शराब कारोबारी हमेशा ही स्टेशन के दूसरे छोर के प्लेटफार्म का चुनाव शराब उतारने में करते हैं। ताकि पब्लिक और प्रशासन की नजर से बचा जा सके। यह शराब की बोतले स्कूल बैग अटैची और अन्य छोटे-छोटे बैंकों में रखा जाता है। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के द्वारा समय-समय पर इन ट्रेनों में छापामारी कर या गोपिया सूचना का आधार पर शराब के छोटे बड़े खेप जप्त भी किया जाता रहा है। मालूम हो कि रंगों के त्योहार होली में शराब का मांग काफी बढ़ जाता है। इसलिए शराब कारोबारी भी अभी से हैं दूसरे प्रदेशों से विदेशी शराब मंगा कर स्टॉक करना शुरू कर दिए हैं।

पलामू एक्सप्रेस और बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस में भी कुछ लोग झारखंड और यूपी से शराब लोड कर राजगीर तक लाते हैं । जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि ट्रेनों में अक्सर ही सर्च अभियान चलाया जाता रहा है । जिसके कारण कई बार शराब की जपती भी हो चुकी है । इस अभियान को और तेज किया जाएगा

बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन से शराब जब्त

राजगीर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म दो पर खड़ी गाड़ी संख्या 14224 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस में रेल पुलिस ने शराब को बरामद किया है। जीआरपी थाना प्रभारी एन के उपाध्याय नें बताया कि बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस खड़ी होने के बाद कोच की तलाशी के दौरान, लावारिस हालत में सीट के नीचे बिसलेरी के तीन कार्टून में उत्तर प्रदेश निर्मित शराब पाई गई। जिसमें 750 एमएल के कुल 21पीस रॉयल स्टैग एवं 750 एमएल की 06पीस रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट की बोतलें, यानि 20.25 लीटर बरामद शराब बरामद हुआ। कौन है बताया कि यह पानी की बोतले के कार्टून में रखा हुआ लावारिस अवस्था में पाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here